शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी; सेंसेक्स 368 अंक टूटा, निफ्टी 21100 से फिसला
बैंक, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट के चलते गुरुवार को भी भारतीय हेडलाइन सूचकांकों में बिकवाली का दबाव जारी रहा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी कुछ समय के लिए 21,000 अंक से नीचे आ गया लेकिन आगे चलकर 117.45 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,033 अंक पर पहुंचकर कारोबार करता दिखा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 397 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 70,109 अंक कारोबार करता दिखा।
निफ्टी-50 में शामिल 45 शेयर लाल निशान में, चार हरे निशान में और एक शेयर बिना बदलाव के कारोबार करते दिखे।
लाभ में रहने वाले शीर्ष पांच शेयरों में ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल हैं, जबकि शीर्ष नुकसान में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एक्सिस बैंक, सिप्ला, बजाज ऑटो, लार्सन एंड टुब्रो और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज आदि हैं।
बैंकिंग सूचकांक निफ्टी बैंक 268.60 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,176.70 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी बैंक में एचडीएफसी बैंक एकमात्र लाभ में रहा, जबकि एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस और फेडरल बैंक टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे।
आईनॉक्स इंडिया के शेयर 43.88% की प्रीमियम के साथ हुए लिस्ट
गुरुवार को एनएसई पर आइनॉक्स इंडिया का शेयर 43.88% प्रीमियम पर 949.65 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। कंपनी का शेयर बीएसई पर 41.39 पर्सेंट की तेजी के साथ 933.15 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका इश्यू प्राइस 660 रुपये था। लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 500 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहे थे।