गाड़ियों में बढ़ रहा है सनरूफ का चलन, जानें इस फीचर के क्या हैं नुकसान

गाड़ियों में बढ़ रहा है सनरूफ का चलन, जानें इस फीचर के क्या हैं नुकसान
X

देश में गाड़ियों में लगातार नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है। जिसे ग्राहकों की ओर से भी काफी पसंद किया जाता है। ऐसे ही फीचर के साथ आने वाली गाड़ियों को ग्राहक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हम इस खबर में आपको सनरूफ जैसे फीचर के साथ आने वाली गाड़ियों में क्या नुकसान होते हैं। इसकी जानकारी दे रहे हैं।

trend of sunroof is increasing in vehicles, know what are the disadvantages of this feature

सुरक्षा पर खतरा
सनरूफ वाली गाड़ियों में सफर करने के दौरान आपकी सुरक्षा पर ज्यादा खतरा होता है। सफर के दौरान ही नहीं बल्कि सनरूफ वाली गाड़ियों को पार्क करने पर भी वह ज्यादा सुरक्षित नहीं होती। इस फीचर के साथ आने वाली कार में सफर के दौरान जहां लोग इससे बाहर निकलते हैं जो बिल्कुल सुरक्षित नहीं होता। वहीं खड़ी हुई कार में भी शीशा टूटने का खतरा रहता है।

trend of sunroof is increasing in vehicles, know what are the disadvantages of this feature

लगती है ज्यादा गर्मी
सनरूफ वाली गाड़ियों में अन्य गाड़ियों के मुकाबले में ज्यादा गर्मी लगती है। इसका सीधा कारण सनरूफ है। क्योंकि यह शीशे का होता है इसलिए सूरज की तेज रोशनी से कार जल्दी गर्म हो जाती है। जिसे सामान्य करने के लिए ऐसी को तेज चलाना पड़ता है। इसके अलावा ऐसी कारों में बाहर से शोर भी ज्यादा आता है।

trend of sunroof is increasing in vehicles, know what are the disadvantages of this feature

 तेल की ज्यादा खपत
सनरूफ जैसे फीचर के साथ आने वाली गाड़ियों में तेल की खपत सामान्य कारों के मुकाबले ज्यादा होती है। क्योंकि ऐसी कारों में सीधी धूप पड़ती है, जिससे एसी को तेज चलाना पड़ता है। एसी को तेज चलाने के कारण ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है।

trend of sunroof is increasing in vehicles, know what are the disadvantages of this feature

रखरखाव भी जरूरी
सनरूफ के साथ आने वाली कारों का रखरखाव सामान्य कारों के मुकाबले में ज्यादा होता है। ऐसी कारों में छत पर ज्यादा सफाई की जरुरत होती है। ऐसा ना करने पर कई जगह मिट्टी जम जाती है और सनरूफ को सही से चलाने में परेशानी भी होती है। कई बार मिट्टी जमने के कारण सनरूफ जाम हो जाता है और उसे ठीक करवाने में समय और खर्च दोनों होते हैं।

Next Story