सबसे बड़े गैंगस्टर का वीडियो आया सामने....गुंडा- बदमाश बनने वालों को दे रहा क्या नसीहत

सबसे बड़े गैंगस्टर का वीडियो आया सामने....गुंडा- बदमाश बनने वालों को दे रहा क्या नसीहत
X

जोधपुर (jodhpur news). राजस्थान के एक नामी गैंगस्टर का वीड़ियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसने एक मिनट 22 सेकंड बात करते हुए दिखाई दिया है और अपना पक्ष रख रहा है। इस नामी गैंगस्टर का नाम राजू मांजू है और वह फिलहाल जोधपुर पुलिस की पकड़ में है और जेल में है। फिर भी उसका वीड़ियो कैसे बाहर आया इस बारे में फिलहाल कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हालाकि पुलिस छानबीन कर रही है।

Subscribe to get breaking news alertsSUBSCRIBE

वीड़ियो में गैंगस्टर यह सब बोल रहा युवा वर्ग के लिए

वीडियो में वह एक कमरे में बैठा दिखाई दे रहा है और टीशर्ट पहने है। पीछे रोशनदान दिख रहा है। वीडियो में वह बता रहा है कि यह वीड़ियो युवा वर्ग के लिए बना रहा है। वह बता रहा है कि कितनी कठनाई होती है अपराधी के जीवन में। वह अपने माता पिता से बात नहीं कर सकता। अपने बहन भाई से मिल नहीं सकता। दोस्तों के पास नहीं बैठ सकता। हर पल उसे पुलिस का डर रहता है । पुलिस के डर के कारण वह न खा पाता है और न ही सो पाता है। राजू मांजू वीडियो में बोल रहा है कि किस तरह से वह अपराध की दुनिया में आया। उसने बताया कि वह सिर्फ सोशल मीडिया पर रील बनाता था और वीडियो डालता था। उसके बाद धीरे धीरे अपराधियों के संपर्क में आया और फिर खुद भी अपराध के रास्ते पर आ गया। अब वह पुलिस से बचता रहा। लेकिन ज्यादा दिन आंख मिचौली नहीं चली।

उल्लेखनीय है कि राजू मांजू और उसके साथी राजेश सिहाग को दो दिन पहले ही जोधपुर जिले की लोहावट पुलिस ने पकड़ा है। उस पर कई गंभीर अपराध दर्ज है। कुछ दिन पहले उसके पास मिली एक गाड़ी से तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की एमडी ड्रग्स भी बरामद की गई थी। उसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी।

 

Next Story