ग्राम वासियों ने किया छात्रा का सम्मान

ग्राम वासियों ने किया छात्रा का सम्मान
X


चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के छोटे से गांव बिलोदा विद्यालय की छात्रा पूजा जाट द्वारा कक्षा बारहवीं की कला वर्ग में 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर ग्रामवासियों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। प्रधानाचार्य गौरव बाला कच्छावा ने बताया कि पूजा जाट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रामलाल जाट, रामस्वरूप जाट की उपस्थिति में सम्मान किया गया। इस अवसर पर भगत सिंह जाट, लाल सिंह जाट, बसराज जाट, पुष्कर जाट, धर्म सिंह जाट, पप्पू दास, वैष्णव राजू जटिया, दिनेश जाट, गोपाल जाट, कैलाश रावत अन्नासिंह जाट, विद्यालय व्याख्याता संजय रजक, जोगेंद्र सिंह राणावत उपस्थित थे। भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनना चाह रही छात्रा पूजा जाट ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों एवं परिवार के सदस्यों को दिया।
 

Next Story