पीपलूंद के ग्रामीणों ने लंपी रोग से गोवंशो की रक्षा के लिए जयपाल महाराज की जोत निकाली 

पीपलूंद के ग्रामीणों ने लंपी रोग से गोवंशो की रक्षा के लिए जयपाल महाराज की जोत निकाली 
X

पीपलूंद  ( दुर्गेश रेगर ) पीपलूंद गांव में सोमवार शाम को ग्रामीणों ने गोवंशो के लिए काल बनकर आई लंम्‍पी डिजीज वायरस बीमारी से गोवंशो व अन्य पशुओं को बचाने की कामना को लेकर, पीपलूंद के ग्रामीणों ने गाजे-बाजे, व ढोल बजाकर, जयकारों, के साथ जयपाल जी महाराज की जोत निकाली | जोत को पीपलूंद व कांकरिया गांव से  संपूर्ण नगर भ्रमण करते हुए जोत को निकालकर के सभी देवी देवताओं से, सर्व समाज के सभी ग्रामीणों ने लंपी वायरस से पीड़ित गोवंशो और अन्य पशुओं की खुशहाली व स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए | ग्रामीणों ने गायों के स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना कर रहे |

Next Story