अर्से बाद हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा

अर्से बाद हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
X


चित्तौड़गढ़। इस वर्ष जिले में मानसून की बैरूखी के चलते लगभग सभी बांध, तालाब, नदी, नाले रिते पड़े है। एक ओर जहां प्रदेश के अन्य जिलो में अपेक्षानुरूप बरसात हो रही है, वही चित्तौड़गढ जिला वर्षा के लिये तरस रहा है। गुरूवार दोपहर तक कड़ी धूप व उमस के बाद आसमान से घिर आई काली घटाओं से तेज बौछारे होने से मौसम खुशनुमा हो गया, वही लगभग एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश से शहर की जलमग्न हो गई। अचानक आई बारीश के दौरान कई लोग वर्षा से बचाव करते नजर आये। दूसरी ओर शहर की गंदे नालो-नालियों से सड़को पर बहते पानी की गंदगी ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। प्रतापनगर एंव स्टेशन मार्ग पर सड़क पर काफी पानी व गंदगी आ जाने से एक ओर आवागमन बाधित हुआ वही ऐसे हालात से निपटने के लिये नगर परिषद द्वारा जेसीबी एंव सफाई कर्मियों के माध्यम से नालों मंे अटी पड़ी गंदगी को निकालने के बाद सड़क पर जमा पानी कम होने से आवागमन सुचारू हो सका। 
 

Next Story