दिल्ली-एनसीआर में आज फिर बदलेगा मौसम, तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार
दिल्ली-एनसीआर का मौसम पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने तेवर बदल रहा है। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। दोपहर तक धूप खिलने से जहां लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, वहीं शाम होते-होते एक बार फिर मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ-साथ तेज हवा और बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर के कुछेक इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। जबकि अधिकांश इलाकों में बादल छाए हैं। इससे पहले मौसम विभाग ने अप्रैल महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ होने की संभावना जताई थी। बारिश के असर के चलते ऐसा हुआ भी। साथ ही कहा था कि चार अप्रैल तक अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री के बीच बना रहेगा। अमूमन एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होता है।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली, एनसीआर (गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी होगी। इसके अलावा गुलौटी, सियाना और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की गरज के साथ बारिश हो सकती है।
दिल्ली एनसीआर से सटे इन हिस्सों में भी बारिश के आसार
मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, शिकारपुर, देबई में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।
गुरुग्राम के कई इलाकों में ओलावृष्टि
गुरुग्राम में सोमवार को दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से एक बार फिर मौसम को मिजाज बदल गया है। जिले के कस्बे फर्रुखनगर में ओलावृष्टि भी हुई जिससे जौ, सरसों, गेहूं, सब्जी और फूलों की खेती को नुकसान हुआ। साथ ही रास्तों पर पेड़ टूटकर गिर गए, इससे यातायात बाधित हो गया। सोहना और पटौदी में भी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। जिला कृषि विज्ञान केंद्र के मंगलवार और बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद मौसम शुष्क बना रहेगा।