भाजपा की परिवर्तन यात्रा के पहिये चारो दिशाओं में फेल..... कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी
चित्तौड़गढ़- भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकली जा रही परिवर्तन यात्रा को लेकर आज चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने इस यात्रा को लेकर तीखा प्रहार किया है जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुवे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फेल हो चुकी है कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से इनकी यात्रा के चारो पहिये को राजस्थान की जनता द्वारा चारो दिशा में उखाड़ कर फेंक दिया है परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रमुख नेता गायब है इनके नेता आपस मे मंच में लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे है आम जनता तो क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता भी इस यात्रा में दिखाई नही दे रहे है, चित्तौड़गढ़ जिले में यात्रा पूरी तरह फैल हो चुकी है जहाँ इनके नेताओ ने यात्रा को लेकर बड़े बड़े दावे किए वो सब खोखले साबित हुवे और आम जनता एवं इनकी आपसी फूट ने ने इस यात्रा से दूरी बना ली, कपासन विधानसभा के साँवलिया जी(मण्डपीय) मे इस यात्रा में 200 के लगभग भीड़ भी नही जुट पाई ऐसे ही चित्तौड़गढ़,बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा,बेंगू में आम जनता ने कोई रुचि नही ली, इससे ये सिद्ध ही गया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ की प्रदेश में सांख खत्म हो चुकी है पहले "जन आक्रोश यात्रा" फ़ैल हुई फिर
"नही सहेगा राजस्थान"
फैल हुआ
अब "परिवर्तन यात्रा" फैल हो गई है ऐसी तरह भारतीय जनता पार्टी की सभी यात्राएं पूरी तरह फैल हो चुकी थी और अब परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। राजस्थान की जनता समझ चुकी है कि भाजपा सिर्फ जुठ, छल, कपट से जनता को गुमराह करती है लेकिन इन सभी यात्राओं को जनता फैल कर दिया है एवं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं एवं चंहुमुखी विकास के नाम पर जनता में काफी उत्साह है और प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही हैं।