तिरंगे में रंगा पूरा देश,, पीएम मोदी ने किया ध्वजारोहण
आज भारत ने अपनी आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। 15 अगस्त 2023 को देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। आज पूरा देश देशभक्ति से लबरेज है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया। 15 अगस्त पर पीएम मोदी का यह लगातार 10वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन है।
पीएम मोदी लाल किला पहुंचे चुके हैं यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी 10वीं बार लाल किले से देश को संबोधित करेंगे।
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने पुष्प अर्पित कर गांधी जी को नमन किया।
। पीएम मोदी अपने भाषण के माध्यम से देश के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास लगभग 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। इसके अलावा पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लाल किले पर कई आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस से लैस कैमरों से नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही कई ड्रोन भी यूज किए जा रहे हैं।