महिला ने प्रेमी का कर्ज उतारने के लिए रची गैंगरेप की झूठी कहानी, प्रेमी को घर बुला गहने और कैश दिया, खुद को सिगरेट से जलाया
बिजनौर में पेंट कारोबारी के घर हुई डकैती और उसकी पत्नी से गैंगरेप हुए मामले का खुलासा हो गया है। महिला ने प्रेमी का कर्ज उतारने के लिए झूठी कहानी रची। जब महिला के घरवालेमंगलवार को बाहर चले गए, उसके बाद फोन करके प्रेमी को बुलाया।
घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख की नकदी दी। प्रेमी जब वहां से चला गया, तब महिला ने खुद के हाथ को सिगरेट से जला लिया। किसी को शक न हो इसके लिए महिला ने कमरे में रखा हुआ सामान बिखेर दिया।
कॉल रिकॉर्ड से हुआ हैरान करने वाला खुलासा
पुलिस को महिला के दावे पर शक हुआ तो उसकी कॉल रिकॉर्ड खंगाली। इसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की। शुरुआत में महिला अपनी कहानी पर अड़ी रही। लेकिन, जब सख्ती की तो टूट गई।इसके बाद उसने प्रेमी का नाम बताया। पुलिस प्रेमी को उठाकर थाने ले गई। फिलहाल, महिला के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास जेवरात, स्कूटी और कैश बरामद कर लिया है।
अक्टूबर में भी चोरी की रची थी साजिश
पूरा मामला नगीना देहात क्षेत्र का है। SP नीरज कुमार जादौन ने बताया, ''कारोबारी के घर से 19 अक्टूबर की रात 80 हजार रुपए चोरी हुए थे। ये रकम भी कारोबारी की पत्नी ने प्रेमी पुष्पेंद्र चौधरी को दिए थे। जांच में डकैती और गैंगरेप की बात फर्जी निकली है। महिला ने खुद पति और बच्चों के जाने के बाद प्रेमी को घर बुलाया था। उसे गहने और कैश दे दिए। इसके बाद महिला ने किसी को शक न हो इसलिए खुद को सिगरेट से जला लिया।