महिला पर लाठियों, कुल्हाड़ी व सरिये से हमला, युवती ने दी धमकी-मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मैं, एसपी ऑफिस में काम करती हूं!

महिला पर लाठियों, कुल्हाड़ी व सरिये से हमला, युवती ने दी धमकी-मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मैं, एसपी ऑफिस में काम करती हूं!
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बोरखेड़ा रामनगर में एक महिला पर एक परिवार के लोगों ने लाठियों, कुल्हाड़ी और सरिये से हमला कर दिया। पीडि़त महिला का आरोप है कि परिवार की युवती ने धमकी दी कि तुम कहीं थाने में जाकर रिपोर्ट करोगे तो मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हो। मैं, एसपी ऑफिस में काम करती हूं। तुम्हारी रिपोर्ट मैं, कहीं चलने नहीं दूंगी। उधर, पीडि़ता की रिपोर्ट पर रायला पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
रायला पुलिस के अनुसार, बोरखेड़ा, रामनगर निवासी 56 वर्षीया अयोध्या पत्नी मिश्रीलाल बलाई ने थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह वह अपने बाड़े के खंभे गाढ़ रही थी। वहां पड़ोसी नेमीचंद पुत्र देवीलाल बलाई, मधु कुमारी पुत्री देवीलाल बलाई, नानू पत्नी देवीलाल बलाई, किशन पुत्र देवीलाल बलाई, राधा, रामजस बलाई लकड़ी, कुल्हाड़ी व सरिया लेकर आये और परिवादिया से गाली-गलौ की। धक्का-मुक्की कर नेमीचंद ने उसे नीचे गिरा दिया।  इन  सभी ने अयोध्या पर लकडी, कुल्हाडी और सरिया से वार किया। जिसस सिर पर चोट आई। उसे जान से मारने की कोशिश की। अयोध्या ने रिपोर्ट में बताया कि मधु कुमारी ने उससे बोला  ितुम कही थाने मे जाकर रिपोर्ट करोगे तो मेरा कुछ भी नहीं बिगाड सकते हो। मैं,एसपी ऑफिस मे काम करती हुं। तुम्हारी रिपोर्ट  में, कही नहीं चलने दुंगी। यह धमकी दी। आज तो तुम बच गई हो पर अब नहीं बचेगी।महिला का आरोप है कि ये लोग उन्हें झुठे मुकदमे मे फंसाने कि धमकी देते है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 143,341,323 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच पृथ्वीराज के जिम्मे की है। 

Next Story