संस्कार की पाठशाला में महिला समिति ने सिखाये गुर
X
By - piyush mundra |5 April 2023 6:53 PM IST
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ अंचल की महिला समिति द्वारा बस्सी के पास मंदिर में पूजा पाठ करके स्कूलों में बच्चों को सामग्री वितरित कर संस्कार की पाठशाला में संस्कार के गुर सिखाये। अध्यक्ष प्रेम मानधना ने बताया कि महिला समिति ने विजयपुर के चारभुजा मंदिर, बस्सी के पास कोठरियों के बालाजी मंदिर में पूजा पाठ कर भगवान को भोग लगाया, जहां गीता खटोड़, मंजु तोषनीवाल, चंदा नामधर, कौशल्या आगाल, चंदा लड्ढा, पुष्पा मालू, चंदा गदिया, भगवती समदानी, कृष्णा कोठारी, स्नेहलता भंडारी, शकुंतला मूंदड़ा सभी बहिनों ने उत्साह दिखाया। गुलाब सिंह राठौड़ और भगवती लाल के साथ पालका, जयसिंहपुरा, सियालिया बड़ा और छोटा स्कूलों में जा कर बच्चों को श्रीखंड, चॉकलेट, आगरा के पेठे, वेपर्स बच्चों को वितरण कर उन्हें अपने से बड़ों को प्रणाम करना, प्रार्थना सहित कई संस्कार की बातें बताई।
Next Story