खेत पर पूजा अर्चना के साथ अफीम निकालने का कार्य आरम्भ

खेत पर पूजा अर्चना के साथ अफीम निकालने का कार्य आरम्भ
X


चित्तौड़गढ़। जिले में बहुतायत में पैदा होने वाली काले सोने के नाम से जाने जाने वाली अफीम की फसल खेतों में पक कर पूरी तरह तैयार है जिसकी लुराई चिराई के लिये किसान तैयारी कर रहे है। कई स्थानों पर अफीम फसल की चिराई लुराई प्रारम्भ हो चुकी है। अफीम की फसल की महीनों तक रखवाली करने के बाद अब किसान अफीम फसल की लुआई चिराई आरम्भ करने के लिए परंपरा अनुसार शक्तिपीठों पर माता के मन्दिर में पाती मांगने के लिए पहुंच रहे है। किसानों द्वार अपने खेतों पर माता की स्थापना कर पूजा अर्चना के साथ अफीम निकालने का कार्य शुरु किया जा रहा है। शहर के समीपवर्ती ग्राम पंचायत सेमलपुरा में अफीम की लुआई शुुरु करने के दौरान  देवीलाल धाकड़, शांतिलाल धाकड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
 

Next Story