संसार ज्ञानियों नहीं, त्यागियों को पूजता है-गुप्ता

संसार ज्ञानियों नहीं, त्यागियों को पूजता है-गुप्ता
X


चित्तौड़गढ़। राज्य निवार्चन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि हर इंसान की ही नहीं, हर पत्थर, हर किले, हर इमारत की कहानी होती है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग की भी अनेक कहानियां हैं, उसमें यहां हुए तीन जौहर की दास्तान का अब तक पूर्ण बखान नहीं हुआ है। गुप्ता यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव की थीम सांस्कृतिक गर्व की प्रस्तुति पर वेस्ट जोन कल्चरल सेंटर, उदयपुर और आर्काेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, जोधपुर मंडल के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हो रहे किला एवं कहानियां उत्सव में शनिवार को आवर हेरिटेज इन वाटर कलर प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर किला एवं कहानियां विषयक परिचर्चा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग किसी को, खासकर त्याग और बलिदान करने वाली महिलाओं को अनपढ़ कहते हैं, उन्हें बताना चाहूंगा कि दुनिया में ज्ञानियों से पहले त्यागियों को पूजा जाता है। इस अवसर पर आर्काेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद सिंह मीणा ने दुर्ग से जुड़ी वीर गाथाओं और किले के पुरातात्विक साक्ष्यों पर बात करते हुए कहा कि यहां के महाराणा प्रताप देश में आज भी वीरता के प्रतीक माने जाते हैं। इसकी वजह यह है कि उन्होंने राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान की कीमत पर कभी समझौता नहीं किया, अन्यथा वे भी अन्यों की तरह सभी सुख भोग सकते थे। साथ ही, उन्होंने कहा कि किसी फोर्ट का इतिहास को समझने के लिए पुरातात्विक साक्ष्यों को भी देखना जरूरी होता है। वेस्ट जोन कल्चरल सेंटर, उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने राजस्थान की प्राचीन और पुरातात्विक महत्व की बावड़ियों, यथा चांद बावड़ी इत्यादि का जिक्र किया। उन्होंने वाटर कलर कैंप और फड़ कला वर्कशॉप के प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे न केवल कुंभा महल के साथ-साथ पूरे किले के विभिन्न ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाले महलों पर जाकर उन्हें फील करते हुए कैनवास पर उकेरें। परिचर्चा में प्रतिभागियों और कलाकारों ने भी पुरा महत्व और ऐतिहासिक स्थलों को लेकर अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व, राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
दोनों चित्र प्रदर्शनियां बनी आकर्षण का केंद्र
दुर्ग के कुंभा महल में शनिवार को लगी जोन कल्चरल सेंटर, उदयपुर की आवर हेरिटेज इन वाटर कलर और शुक्रवार से आरंभ हुई आर्काेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, जोधपुर मंडल की पुरा महत्व के स्थलों की प्रदर्शनी पर्यटकों और आमजन के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। आवर हेरिटेज इन वाटर कलर प्रदर्शनी में चित्तौड़गढ़ दुर्ग के गौरवान्वित करने वाले हेरिटेज स्ट्रक्चर्स की पेंटिंग्स रखी गई हैं।
हेरिटेज वॉक में मिली कई जानकारियां
कला एवं कहानियां उत्सव में शनिवार सुबह कुंभा महल से विजय स्तंभ तक हेरिटेज वॉक में सैकड़ों लोगों ने उत्साह से शिरकत की। इस पैदल भ्रमण के दौरान आर्काेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद सिंह मीणा ने दुर्ग की पुरातत्व से जुड़ी जानकारियां दी। वॉक के विजय स्तंभ पर पहुंचने पर उन्होंने इस नौ मंजिला टावर से संबंधित विशेष जानकारियों से सबको लाभान्वित किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता, वेस्ट जोन कल्चरल सेंटर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता और गोविंद सिंह मीणा के नेतृत्व में आयोजित इस वॉक के पूरे मार्ग में तमाम लोग भारत माता की जय, हमारी विरासत स्वच्छ रहे, हमारी विरासत संरक्षित रहे आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।
 

Next Story