अयोध्या में बन रहा संसार का सबसे बड़ा व ऐतिहासिक मंदिर-आक्या
चित्तौड़गढ़। अयोध्या में भगवान राम गत 500 वर्षाे से टेंट में विराजमान थे। अनेको आंदोलन हुए, वर्षाे से प्रकरण कोर्ट में चल रहा था, लेकिन राम मंदिर मुद्दे का कोई सर्व मान्य हल नही निकल पा रहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्हे देश की जनता ईश्वर का अवतार मानती है, उनके द्वारा सर्व मान्य हल निकालते हुए अयोध्या में भव्य ऐतिहासिक मंदिर जो संसार का सबसे बड़ा मंदिर होगा का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है तथा तीन माह पश्चात भव्य समारोह में भगवान रामलला मंदिर में विराजमान होगें। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ की ग्राम पंचायत ऐराल में रविवार सांय विधायक मद व अन्य मदो से निर्मित चार करोड़ के विकास कार्याे के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहां कि विधानसभा क्षैत्र के समस्त ग्रामों मेेें सर्वाधिक विकास कार्य भाजपा शासनकाल में हुए है, कुछ दिवस पश्चात होने वाले विधानसभा चुनावो में जिले की पांचो विधानसभा सीटो पर भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी प्राप्त करेेगें तथा राजस्थान में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। विधायक आक्या को सुनने के लिये समूची ग्राम पंचायत क्षैत्र के लोग बड़ी तादाद में उमड़े। लोकार्पण के क्रम में ऐराल, बीडघास, चित्तौड़ीखेड़ा, चित्तौड़ी, खरड़ी बावड़ी, राजपुरिया व खेरी में डीएमएफटी मद से 15 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 42 लाख की लागत से विभिन्न विद्यालयो में विकास कार्य, 69 लाख की लागत से पेयजल हेतु एक लाख लीटर क्षमता की टंकी मय पाईप लाईन एवं एनिकट निर्माण व गौरवपथ में 50 लाख की लागत से गांवो में सड़क निर्माण कार्य कराए गए। इसी प्रकार अन्य मदो में 42 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य, 20 लाख की लागत से 5 खुला बरामदा निर्माण व 8 लाख की लागत से जल व्यवस्था के कार्य व अन्य विकास कार्याे सहित कुल चार करोड़ की राशि के कार्याे के लोकार्पण किये गये। लोकार्पण कार्याे की अध्यक्षता लक्ष्मणसिंह खोर ने की। विशिष्ट अतिथि भंवरसिह खरड़ी बावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड़, रामेश्वरलाल धाकड़, हरिसिंह जाट, शिव शर्मा, मंजु देवी, भंवरसिंह, किशनलाल कुमावत, मोहन धाकड़, प्रभुलाल कुमावत, मोखमसिंह,रूपसिंह झाला व सांवतसिंह थे। इस अवसर पर सत्यनारायण बलाई, रामसिंह, कल्याणदास, नारायणलाल कुमावत, रतनलाल धाकड़, हरिसिंह, नंदलाल जाट, गोपाल जाट, धर्मेन्द्र बलाई, प्रकाश लौहार, कमलेश भील, कंवरलाल भील, प्रकाश पुरी, हरलाल बैरवा, रामेश्वर बैरवा, राजकुमार शर्मा, बलवंतसिंह, किशनलाल कुमावत, कन्हैयादास, भंवरलाल चारण, घीसूलाल चारण, सत्तु चारण, शम्भु सुथार, सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।