पति को पत्नी के साथ फोटो होने की युवक ने दी धमकी, मांगे 51 हजार रुपये, मना करने पर सोशल मीडिया पर फोटो किये वायरल, केस दर्ज

पति को पत्नी के साथ फोटो होने की युवक ने दी धमकी, मांगे 51 हजार रुपये, मना करने पर सोशल मीडिया पर फोटो किये वायरल, केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा हलचल।  पत्नी के साथ फोटो होने और वायरल करने की धमकी देकर युवक ने पति से 51 हजार रुपये की डिमांड की, लेकिन पति ने जब रुपये देने से मना किया तो आरोपित ने ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। इसे लेकर पीडि़त ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस ने हलचल को बताया कि पटेलनगर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को यह शिकायत दी। उक्त व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी बिना उससे तलाक लिये शिव नामक युवक के साथ भाग गई जो कोतवाली थाना इलाके में रहती है।वह, तीन बच्चों की मां है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उससे शादी कर ली। 
इस बीच, परिवादी को धनराज मीणा ने फोन किया कि उसकी (परिवादी) पत्नी के साथ उसके फोटो है। यहकहते हुये धनराज ने परिवादी से  51 हजार रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। परिवादी ने यह कहते हुये की पत्नी उसके साथ नहीं रहती है। वह पैसे नहीं देगा।
इस पर धनराज मीणा ने परिवादी की पत्नी व धनराज मीणा के साथ के फोटो जानबुझकर परिवादी की ईज्जत खराब करने के उद्देश्य एवं 51 हजार रूपये नही देने के कारण   फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिये । परिवादी ने इसकी शिकायत धनराज से की तो उसने जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। पुलिस ने  रिपोर्ट के आधार पर मामला 384 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच दीवान बद्रीलाल के जिम्मे की है।  

Next Story