अवैध ब्याज की मांग को लेकर युवक को खींच कर ले गये दुकान में, शटर बंद कर स्टीक से पीटा, 5 हजार रुपये व मोबाइल छीना

अवैध ब्याज की मांग को लेकर युवक को खींच कर ले गये दुकान में, शटर बंद कर स्टीक से पीटा, 5 हजार रुपये व मोबाइल छीना
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के कोटा रोड़ क्षेत्र के एक युवक से एक व्यक्ति ने उधार लिये रुपये चुकता करने के बाद अवैध ब्याज की मांग कर न केवल दुकान में ले जाकर मारपीट की, बल्कि नकदी व मोबाइल भी छीन लिया। पीडि़ता ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी है। 
सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि नेशनल सर्विस सेंटर के पास वाली गली, कोटा रोड़ निवासी योगेश पुत्र स्व. कैलाश कोली ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसके मकान के पास ही किशन खटीक की शराब की अवैध दुकान संचिालित है। कोली का आरोप है कि किशन, उससे दस हजार रुपये मांगता था, जो उसने चुका दिये थे। इसके बाद भी वह, परिवादी योगेश से दस हजार रुपये ब्याज की मांग करता और हाथ पैर तोडऩे व जान से मारने की धमकियां देता। 23 फरवरी को दिन में आरोपित ने परिवादी से दस हजार रुपये की मांग की। उसने यह राशि देने से मना किया तो शाम सात बजे किशन खटीक व गोपाल कोली परिवादी के घर में घुस आये और उससे गाली-गलौच व मारपीट करने लगे। बचाव में आई युवती से भी अभद्रता की। ये आरोपित परिवादी को पकड़ कर किशन खटीक की दुकान पर ले गये और शटर बंद कर स्टिक से किशन व गोपाल ने उसके साथ मारपीट की तथा 5 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया। सुभाषनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Next Story