युवक को अगवा कर बंधक बनाया, मारपीट कर खाली कागजातों पर करवाये दस्तखत, जान से मारने की दी जा रही है धमकियां

युवक को अगवा कर बंधक बनाया, मारपीट कर खाली कागजातों पर करवाये दस्तखत, जान से मारने की दी जा रही है धमकियां
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। बनकाखेड़ा गांव के एक 32 वर्षीय युवक का कोटड़ी चौराहा से कार में आये लोगों ने अपहरण कर लिया। अगवा युवक को बंधक बनाकर आरोपितों ने उसके खाली कागजातों पर दस्तखत करवा लिये। ये लोग उसे अब भी जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीडि़त ने सदर थाने में 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें पटवारी व सरपंच भी शामिल हैं। 
सदर पुलिस के अनुसार, बनका खेड़ा निवासी शंकर लाल पुत्र उदयलाल बैरवा ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी कृषि भूमि बनकाखेड़ा सरहद में स्थित है। यह जमीन उसने खरीदी थी। इस जमीन का वह मालिक है और उपयोग उपभोग करता चला आ रहा है। शंकर का आरोप है कि लोकेश बलाई पुत्र  लादू बलाई, सत्यनारायण पुत्र लादू बलाई निवासी- बड़ला व राजू बलाई पुत्र  भीमा बलाई निवासी- अगरपुरा, शिवराज जाट संरपच बड़ला पंचायत व पटवारी नारायण लाल जाट आपस मे मिलीभगती कर उसकी उक्त जमीन को हड़प करने की नियत से आये दिन परिवादी को डराने धमकाने लग गये । उसे जातिसूचक शब्बदों से अपमानित कर कहते हैं कि तु दूसरे गांव का होकर, हमारे बडला गांव की मौके की जमीन कैसे खरीद ली,  उक्त जमीन हमें वापस बैच, वरना तुझे जान से मार देंगे । 
परिवादी का आरोप है कि  पटवारी नारायण लाल जाट जो कि  संरपच शिवराज जाट की जाति समाज का जिसे उसने शिवराज जाट को दे दी । आये दिन परिवादी को डराने धमकाने लग गये । शंकर का आरोप है कि करीब दो ढाई माह पूर्व भी उसे जबरन उठाकर ले गये व मारपीट कर डरा धमकाकर  जबरन स्टाम्प खरीदवाकर  खाली कागजो, स्टाम्पो पर दस्तखत आदि करा लिये ।  उक्त जमीन उनको नही बैचने व नाम पर नही कराने पर जान से मारने की धमकिया देने लगे। शंकर ने आरोप लगाया कि 14 सितंबर को वह कोटड़ी चौराहा की तरफ से मोटरसाईकिल से जा रहा था कि लोकेश बलाई व राजू बलाई जो कि अपने साथ 2-3 व्यक्तियो को लेकर आया व आडे फिर उसे रोका और मारपीट करने लगे। उसे जबरन कार मे डालकर ले गये व  बंधक बनाकर रखा । मारपीट की । खाली कागजो पर भी दस्तखत  करा लिये।  इसके पश्चात झूठी रिपोर्ट दी। शंकर का आरोप है कि  उसे सवाईपुर चौकी से  कहा कि रजिस्ट्री करवा नही तो तुझे झूठे मुकदमे मे सड़ा देंगे । मना करने पर उसे झूठे तौर पर पांबद करा दिया। इसके पश्चात भी उसे डरा धमका रहे है व जमीन उनके नाम पर नही कराने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकिया दे रहे है। पुलिस ने परिवादी की इस पिोर्ट पर  अपराध धारा 143,341,323,342,365,384,504 भादस व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है। 

Next Story