गौवंश के बचाव के लि‍ए कबराडिया के युवा व स्‍कूली बच्‍चे आये आगे

गौवंश के बचाव के लि‍ए कबराडिया के युवा व स्‍कूली बच्‍चे आये आगे
X

कबराडिया (राकेश जोशी) ।  लंपी बीमारी से ग्रसित गौवंश की संख्या बढ़ती जा रही है। कबराडिया गांव के युवा, स्कूली बच्चे व स्कूल प्रशासन गौ सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। गायों के उपचार के लिए बच्चों ने गांव में चंदा इकठा करके 1500 आयुर्वेदिक देवा के लड्डू बनाये । लड्डू को गांव व् आसपास के लोगो को निःशुल्क दवा वितरण की और उम्मीद जताई कि कोरोना की तरह राजस्थान लंपी बीमारी से भी शीघ्र उभर जाएगा.।

Next Story