छाजओ का खेड़ा के युवा गौ सेवा के लिए आये आगे

छाजओ का खेड़ा के युवा गौ सेवा के लिए आये आगे
X

मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) उपखंड के छाजवों का खेड़ा के दिलखुश सुथार ने बताया कि आज कल गायों में जो लम्पी रोग चल रहा है। उस रोग को खत्म करने के लिए छाजवों का खेड़ा के युवा साथियों ने मिलकर एक पहल की है जो भी गायों को यह रोग हो रहा है उनको ट्रीटमेंट दवाइयां खिलाकर यह अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं भगवती लाल नट, कन्हैया लाल कुमावत, हेमराज कुमावत और सभी ओम कृष्ण गोशाला के सदस्यगण गायों की सेवा करने के लिए जुटे हुए हैं। वहीं बहुत से युवा इसमें दानदाता बन रहे हैं और गायों को लंपी रोग से मुक्ति के लिए खुलकर दान दे रहे हैं।

 

Next Story