जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं ने अपनी प्रतिभा के रंग दिखाए
चित्तौड़गढ़ युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ एंव विज़न ग्रूप ओफ कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 22.को विज़न कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चित्तौड़ विधायक चन्द्रभान सिंह आख्या रहे। विधायक महोदय द्वारा युवाओं से अपने दायित्वों को समझते हुए राष्ट्र निर्माण एंव समाज कल्याण के कार्यों में आगे रहकर देश का नेतृत्व करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि 2047 में हम जिस भारत को देखना चाहते हैं वह मात्र शासन एंव प्रशासन का दायित्व नहीं है वरन युवा शक्ति को उसमें जुड़कर उसे जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण तक ले जाना होगा। नीति एंव नियमों से आगे बढ़कर दृढ़ निश्चय एंव सकारात्मक मानसिकता से उस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और इसमें युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंतर्गत युवा प्रतिभागियों द्वारा “युवा शक्ति से जनभागीदारी” के माध्यम से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा दृष्टिकोण में 2047 के भारत की परिकल्पना एंव माननीय प्रधान मंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण पर अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता, स्वलिखित कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम सहित 5 प्रकार के कार्यक्रम/प्रतियोगिता में कुल 200 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। साथ ही सामाजिक जागरूकता नाटक के माध्यम से सामाजिक कुरुतियो को दिखा कर समाज को जागृत करने की प्रेरणा दी गई। विभिन्न विभागों कृषि विज्ञान केंद्र, कट्स संस्थान, ज़िला उद्योग केंद्र, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता, महिला एंव बाल कल्याण, राजीविका, फ़िट इंडिया, जल संरक्षण, मिशन लाइफ़ आदी स्टॉल/प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में युवाओं को जागरुक किया गया।
वशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व सभापति श्री सुशील जी शर्मा उपस्थित रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे महाप्रबंधक जिला उद्योगिक श्री मोहित सिंह शेखावत, निदेशक विजन कॉलेज डॉ साधना मंडलोई, समन्वयक कट्स श्री गोर मोहम्मद् जी , नेहरू युवा केंद्र के युवा जिला अधिकारी श्री सुमित यादव व श्री जे. पी. भटनागर उपस्थित रहे। श्री गोपाल जी वैष्णव ने पधारे हुए अतिथि व प्रतियोगियो का आभार व्यक्त किया।
कविता प्रतियोगीता मे प्रथम स्थान पर लोकेश गौर, द्वितीय स्थान पर पूर्वांचल सिसोदिया, तृतीय स्थान पर रेनु कंवर भाटी रही, पेंटिंग प्रतियोगीता मे प्रथम स्थान पर देवराज जटिया, द्वितीय स्थान पर जसवंत बहादुर, तृतीय स्थान पर राजवीर मीणा व अंशुल सोनी रहे, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगीता मे प्रथम स्थान पर राहुल धाकड, द्वितीय स्थान पर विनोद डांगी, तृतीय स्थान पर श्रेया चौहान रही, सांस्कृतिक प्रतियोगीता मे प्रथम स्थान पर जागृति वैष्णव, द्वितीय स्थान पर चारुल साहु, तृतीय स्थान पर इशिता गौड़ रही, भाषण प्रतियोगीता मे प्रथम स्थान पर अंशु गौड़, द्वितीय स्थान पर अभिषेक सोनी, तृतीय स्थान पर ऋषभ कुमावत रहे।विजेता प्रतिभागी जुलाई में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।