15 लाख की चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में रस्से के सहारे चढ़े थे छत पर, फिर चद्दर हटाकर दिया वारदात को अंजाम
भीलवाड़ा बीएचएन । शहर कोतवाली थाने के पीछे एक रेडिमेड गारमेंट शॉप में हुई 15 लाख रुपये कीमत के कपड़े चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इनमें से मुख्य आरोपित पहले पिस्टल के साथ पकड़ा गया था, जिसने पुलिस पूछताछ में यह वारदात कबूल की थी।
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक रशीद मोहम्मद ने बीएचएन को बताया कि सिंधूनगर निवासी अनिलकुमार पेसवानी ने 14 जून को चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पेसवानी ने रिपोर्ट में बताया कि महावीर पार्क के सामने उसकी स्टाइल कलेक्शन के नाम से रेडीमेड शॉप स्थित है। वह सुबह करीब छह बजे शॉप पर पहुंचा तो ऊपर चद्दर हटा हुआ था। शॉप में सामान अस्त-व्यस्त थे। सामान चेक करने पर बच्चों व जेंटस के रेडिमेड पेंट-शर्ट, जींस, केफरी, लोवर आदि रेडिमेड कपड़ों के 1500 पीस चोरी होना पाया। पेसवानी ने चोरी गये कपड़ों की कीमत 15 लाख रुपये बताई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
जांच अधिकारी रशीद मोहम्मद ने बताया कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के आरोप में भादू निवासी शक्तिसिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह राजपूत, देवराज पुत्र दशरथ सिंह राजपूत व मोतीपुरा, पाडसोली निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र भारतसिंह राणावत को गिरफ्तार किया है। चोरी किये कपड़ों की बरामदगी के लिए आरोपितों को रिमांड पर लिया है।
पिस्टल के साथ पकड़ा गया तो कबूली चोरी
जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपित शक्तिसिंह को चोरी की इस वारदात के बाद चित्तौडग़ढ़ ओवरब्रिज क्षेत्र से देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी। इस दौरान शक्तिसिंह ने रेडीमेड गारमेंट शॉप में चोरी की यह वारदात दो साथियों के साथ मिलकर करना कबूल किया था।
फिल्मी अंदाज में रस्से के सहारे पहुंचे छत तक
रेडीमेड गारमेंट शॉप में आरोपितों ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। जांच अधिकारी का कहना है कि ये आरोपित 13-14 जून की मध्य रात्रि को रस्से के सहारे एक रेस्टोरेंट की दीवार से रस्से के सहारे छत पर होते हुये रेडीमेड गारमेंट शॉप तक पहुंचे थे, जहां चद्दर हटाकर ये बदमाश रस्से से ही दुकान के अंदर गये और वारदात को अंजाम दिया। ये रस्सा भी पुलिस ने बरामद कर लिया। एक आरोपित वीरेंद्र शॉप में चोरी की वारदात के दौरान नीचे खड़ा रहकर पुलिस व आने-जाने वालों पर नजर रखे हुये था।
कपड़े भरने के लिए पॉलिथिन थैलियां ले गये साथ
रेडीमेड गारमेंट शॉप में चोरी करने ये आरोपित पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। ये आरोपित चोरी के कपड़े भरने के लिए पॉलिथिन की बड़ी थैलियों के पैकेट भी साथ ले गये, जिनमें आरोपितों ने कपड़े भरे और दुकान से बाहर लाये थे। बाद में ये पकड़े अपने साथ लाई अल्टो कार में रखकर ले गये।
मौज-शौक के लिए वारदात
जांच अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपितों ने अपने खाने-पीने और अच्छे कपड़े पहनने के शौक को पूरा करने के लिए चोरी की यह वारदात की। ये आरोपित चोरी के कपड़े बैचकर अपने शौक पूरे करने वाले थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि एक आरोपित पूर्व में सुभाषनगर थाना अंतर्गत गुलाब पेट्रोल पंप क्षेत्र में शराब की दुकान में हुई चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है।