1 करोड़ 27 लाख के दुग्ध पाउडर चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

1 करोड़ 27 लाख के दुग्ध पाउडर चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक करोड़ सत्ताईस लाख रुपये के दुग्ध पाउडर चोरी के मामले का खुलासा करते हुये मांडल पुलिस ने राजसमंद जिले के नई कुंडिया निवासी भैरु पुरी गोस्वामी 24 पुत्र श्याम पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर चोरी किया दुग्ध पाउडर बरामद कर लिया। 
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि  6 फरवरी को जयपुर निवासी सुनीलकुमार शर्मा ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी कि 31 जनवरी 24 को बेस्ट रोडवेज लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक  एसीसी इन्टनेशनल एएलपी पनवेल, रायगड मुम्बई का दूध पावडर, जिसकी कीमत 1 करोड़ 27 लाख 44,000 रूपये और वजन 15,000 किलोग्राम था, लेकर दिल्ली के लिए निकला जो नहीं पहुंचा। ट्रक का चालक  सागर मिश्रा पुत्र श्री राहुल मिश्र, निवासी सिविल लाईन, कोतवाली, उत्तर प्रदेश था, जो लापता है और ट्रक धूलखेड़ा इलाके में पुलिया के पास लावारिस हालत में खाली हालत में खड़ा है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु की।  पुलिस ने घटनास्थल के आसपास एंव टोल प्लाजा एवं एनएच 48 मगंलवाड से लाबिया टोल तक वाहन के जीपीएस के आधार पर हाईवे पर सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित भैरू पुरी को टिटेन कर पुछताछ की। जुर्म कबूल करने पर आरोपित भैंरू पुरी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक करोड़ 27 लाख 44 हजार रुपये का माल भी जब्त कर लिया गया।  इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दातार सिंह मेडतिया, दीवान महेंद्र कुमार, अनिल, सूर्य प्रकाश, रमेश कुमार शामिल थे।  

Next Story