के बिल की पेमेंट में हो रही है देरी, फिर भी नहीं भरनी होगी लेट फीस, जानिए क्या हैं RBI का नियम

के बिल की पेमेंट में हो रही है देरी, फिर भी नहीं भरनी होगी लेट फीस, जानिए क्या हैं RBI का नियम
X

आज लोग क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट करना काफी पसंद करते हैं। वैसे तो क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए हमारे पास कई विकल्प मौजूद हैं, पर कई बार हम व्यक्तिगत परेशानी या कोई और वजह से बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमें पेनेल्टी भी देनी पड़ती है। अगर आप बिल का भुगतान समय से पहले कर देते हैं तो आपको कोई जुर्माना नहीं भरना होता है।

 

आपको बता दें कि जब भी हम देर से  क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान करते हैं तो इसका सीधा असर हमारे सिबिल स्कोर पर पड़ता है। अगर हमारा सिबिल स्कोर सही नहीं होता है तो हमें लोन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इसके अलावा इस बात से परेशान हो रहे होते हैं कि आपको लेट फीस देनी होगी तो इसको लेकर आरबीआई के नियम भी है। आइए, आरबीआई के नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इतने दिन तक नहीं लगती कोई पेनेल्टी

देश के केंद्रीय बैंक RBI के नियम के अनुसार क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान बिना कोई लेट फीस के भी दे सकते हैं। इसमें कार्डधारक अगर बिल का भुगतान ड्यू डेट के तीन दिन के बाद करता है तो उसे कोई लोट फीस नहीं देनी होगी। इसे ऐसे समझिए कि अगर आप के क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान की आखिरी डेट 31 जुलाई है और आप इस समय तक बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आप 3 अगस्त तक बिना कोई लेट फीस दिये बिल का भुगतान कर सकते हैं।

क्या क्रेडिट स्कोर होगा प्रभावित

अब इसके बाद सवाल आता है कि देर से बिल का भुगतान करने से क्या सिबिल स्कोर पर कोई असर पड़ता है तो इसके लिए RBIके नियम है। बैंक के नियम के अनुसार अगर आप ड्यू डेट के 3 दिन के बाद कोई बिल की पेमेंट करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर प्रभावित नहीं होगा। ऐसे में आपको क्रेडिट के बिल भुगतान को लेकर 3 दिन तक कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कितनी लगती है लेट फीस

अगर आप 3 दिन के बाद बिल का पेमेंट करते हैं तब आपको लेट फीस भरनी होगी। बैंक आपके क्रेडिट कार्ड के अनुसार आपसे लेट फीस लेती है। अगर आपका क्रेडिट का बिल ज्यादा होता है तो आपको ज्यादा पेनेल्टी देनी होती है। ठीक, इसी प्रकार अगर बिल कम आता है तो आपको कम पेनेल्टी देनी होती है।

उदाहरण के तौर पर  S BI 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक के बिल पर 400 रुपये की पेनेल्टी लगता है। इसी तरह 1,000 से 10,000 रुपये तक 750 रुपये की लेट फीस देनी होती है।

Next Story