पुरानी कारों के बाजार में इनकी है भारी मांग, टोयोटा,मारुति, ह्यूंदै, होंडा की ये गाड़ियां बनीं पसंद
देश में नई कारों की तरह ही पुरानी कारों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में कुछ कंपनियों की कुछ कारों की काफी ज्यादा मांग बनी रहती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की कौन सी पुरानी कार की बाजार में सबसे ज्यादा मांग बनी रहती है।
मारुति स्विफ्ट
मारुति की हैचबैक कार स्विफ्ट ऐसी कार है, जिसे यूज्ड कार बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली यह कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी के विकल्प के साथ भी आती है। सीएनजी में यह कार एक किलो गैस में 30 किलोमीटर से ज्यादा का एवरेज देती है।
मारुति ऑल्टो
कम बजट में कार खरीदने का सपना पूरा करने वाली यह कार पुरानी कार के बाजार में भी काफी मांग में रहती है। पेट्रोल और सीएनजी के साथ आने वाली यह कार काफी अच्छा एवरेज देती है और इसकी मेंटिनेंस भी काफी कम होती है। जिस कारण इस कार को आसानी से खरीदा जाता है। जानकारी के मुताबिक इसके सीएनजी वैरिएंट से एक किलो सीएनजी से 32 किलोमीटर का एवरेज मिल सकता है।
मारुति वैगन आर
मारुति की एक और कार वैगन आर को जितना नई कार के तौर पर पसंद किया जाता है। उतना ही इसे पुरानी कार के तौर पर भी पसंद किया जाता है। इसका कारण रखरखाव पर कम खर्च और बेहतरीन एवरेज के कारण इसकी पुरानी कार के तौर पर काफी मांग रहती है। इसे भी पेट्रोल और सीएनजी के विकल्प में ऑफर किया जाता है।
ह्यूंदै आई-20
मारुति के अलावा ह्यूंदै की आई-20 कार को भी पुरानी कार के तौर पर खरीदना पसंद किया जाता है। ज्यादा जगह और आरामदायक सीटों के साथ ही इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें सनरूफ भी शामिल है। इसकी पुरानी कार बाजार में काफी मांग रहती है। कंपनी की ओर से इसे चार वैरिएंट और तीन इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध करवाया जाता है।
होंडा सिटी
मिड साइज सेडान सिटी की भी पुरानी कारों के बाजार में काफी मांग रहती है। कम खर्च में आरामदायक सफर और अच्छे फीचर्स के साथ ही लग्जरी का अनुभव लेने वालों को यह कार काफी ज्यादा पसंद आती है। कंपनी इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा की कारों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इनमें से एक कार इनोवा क्रिस्टा है, जिसे भारत में काफी ज्यादा खरीदा जाता है। यूज्ड कार बाजार में भी इस कार की काफी मांग रहती है। इस एमपीवी को सात और आठ सीटों के विकल्प में उपलब्ध करवाया जाता है और इसका रखरखाव भी काफी कम होने के साथ ही बेहतर एवरेज के कारण इसे पसंद किया जाता है।