पुरानी कारों के बाजार में इनकी है भारी मांग, टोयोटा,मारुति, ह्यूंदै, होंडा की ये गाड़ियां बनीं पसंद

पुरानी कारों के बाजार में इनकी है भारी मांग, टोयोटा,मारुति, ह्यूंदै, होंडा की ये गाड़ियां बनीं पसंद
X

देश में नई कारों की तरह ही पुरानी कारों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में कुछ कंपनियों की कुछ कारों की काफी ज्यादा मांग बनी रहती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की कौन सी पुरानी कार की बाजार में सबसे ज्यादा मांग बनी रहती है।

most popular used cars in india, cars from toyota, maruti, hyundai and honda, know details

मारुति स्विफ्ट
मारुति की हैचबैक कार स्विफ्ट ऐसी कार है, जिसे यूज्ड कार बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली यह कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी के विकल्प के साथ भी आती है। सीएनजी में यह कार एक किलो गैस में 30 किलोमीटर से ज्यादा का एवरेज देती है।
most popular used cars in india, cars from toyota, maruti, hyundai and honda, know details

 मारुति ऑल्टो
कम बजट में कार खरीदने का सपना पूरा करने वाली यह कार पुरानी कार के बाजार में भी काफी मांग में रहती है। पेट्रोल और सीएनजी के साथ आने वाली यह कार काफी अच्छा एवरेज देती है और इसकी मेंटिनेंस भी काफी कम होती है। जिस कारण इस कार को आसानी से खरीदा जाता है। जानकारी के मुताबिक इसके सीएनजी वैरिएंट से एक किलो सीएनजी से 32 किलोमीटर का एवरेज मिल सकता है।

 most popular used cars in india, cars from toyota, maruti, hyundai and honda, know details

मारुति वैगन आर
मारुति की एक और कार वैगन आर को जितना नई कार के तौर पर पसंद किया जाता है। उतना ही इसे पुरानी कार के तौर पर भी पसंद किया जाता है। इसका कारण रखरखाव पर कम खर्च और बेहतरीन एवरेज के कारण इसकी पुरानी कार के तौर पर काफी मांग रहती है। इसे भी पेट्रोल और सीएनजी के विकल्प में ऑफर किया जाता है।
most popular used cars in india, cars from toyota, maruti, hyundai and honda, know details

ह्यूंदै आई-20
मारुति के अलावा ह्यूंदै की आई-20 कार को भी पुरानी कार के तौर पर खरीदना पसंद किया जाता है। ज्यादा जगह और आरामदायक सीटों के साथ ही इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें सनरूफ भी शामिल है। इसकी पुरानी कार बाजार में काफी मांग रहती है। कंपनी की ओर से इसे चार वैरिएंट और तीन इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध करवाया जाता है।

most popular used cars in india, cars from toyota, maruti, hyundai and honda, know details

होंडा सिटी
मिड साइज सेडान सिटी की भी पुरानी कारों के बाजार में काफी मांग रहती है। कम खर्च में आरामदायक सफर और अच्छे फीचर्स के साथ ही लग्जरी का अनुभव लेने वालों को यह कार काफी ज्यादा पसंद आती है। कंपनी इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है।

 most popular used cars in india, cars from toyota, maruti, hyundai and honda, know details

 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा की कारों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इनमें से एक कार इनोवा क्रिस्टा है, जिसे भारत में काफी ज्यादा खरीदा जाता है। यूज्ड कार बाजार में भी इस कार की काफी मांग रहती है। इस एमपीवी को सात और आठ सीटों के विकल्प में उपलब्ध करवाया जाता है और इसका रखरखाव भी काफी कम होने के साथ ही बेहतर एवरेज के कारण इसे पसंद किया जाता है।

Next Story