MGH में मरीजों की लंबी कतार है मौसमी बीमारियों के बीच संक्रमण फैलने की आशंका!

भीलवाड़ा( प्रह्लाद तेली - विजय गढ़वाल). महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है मौसमी बीमारियों के साथ ही आई फ्लू की चपेट में आये मरीज इलाज के लिए लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं ऐसे में वहां संतुलन फैलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बरसात के कारण मौसमी बीमारियों के रोगी बढे हैं और आई फ्लू की चपेट में भी काफी लोग आए हैं उन्होंने बताया कि अस्पताल के आउटडोर में मरीजों की संख्या 4000 तक पहुंच गई है।जबकि भर्ती मरीजों की संख्या 7 सौ के लगभग हो गई है। उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सकों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई हे। आई फ्लू के मरीजों के लिए भी अतिरिक्त चिकित्सक लगाया गया है नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर रजनी गौड़ ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि आई फ्लू के शिकार मरीज कुछ परहेज बरते और अपने अपने कपड़े टावल और रुमाल को अलग रखें और लोगों से संपर्क भी ना करें।
महात्मा गांधी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में इजाफा होने से पर्ची लेने डॉक्टर को दिखाने और दवा लेने के लिए उन्हें लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है । जिससे आई फ्लू व अन्य संक्रमण फैलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
