तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, 4 जिलों में हो सकती है भयंकर तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका, 4 जिलों में हो सकती है भयंकर तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद
X

 तमिलनाडु में भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है, कई जिलों में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 'आज और कल यहां पर भयंकर बारिश होने की आशंका है।'

आईएमडी ने कहा है कि 'कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी , तेनकासी , नागपट्टिनम, तिरुवरूर, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवगंगई और विरुधुनगर जिलों में भारी से बहुत भारी की आशंका है' और इसी वजह से उसने लोगों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। '

 तो वहीं 19 दिसंबर को कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी और रामनाथपुरम जिलों में भारी बारिश होगी। आज सुबह से कई जगहों पर भारी बरसात होने की वजह से जलजमाव हो गया है और लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु बारिश से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें कई जगहों पर सड़कों पर जलजमाव नजर आ रहा है।

मन्नार की खाड़ी में चक्रवाती हवाएं चल रही हैं

तमिलनाडु में मौसम बिगड़ने की वजह पूर्वोत्तर मानसून तो है ही साथ ही इस वक्त पूर्वी तटीय इलाकों और मन्नार की खाड़ी में चक्रवाती हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण इस वक्त दक्षिण का ये जिला भारी बरसात की चपेट में है। आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिनों चेन्नई समेत कई जिले भारी बारिश की चपेट में रहेगै इसलिए सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर एनडीआरएफ की 4 टीमें थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी भेजा गया है।

तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ था

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में आए चक्रवाती तूफान मिचोंग की वजह से तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ था। अभी इस कष्ट से लोग बाहर भी निकल नहीं पाए हैं कि इसी बीच भारी बरसात के अलर्ट ने आम से लेकर खास तक को परेशान कर दिया है।

पहाड़ों पर जमकर बरसात हो रही है...

मालूम हो कि एक तरफ जहां दक्षिण के मौसम का ये हाल है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर जमकर बरसात हो रही है, जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है और कोहरे का असर दिख रहा है। आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि 25 दिसंबर से पहले यहां पर बारिश हो सकती है, जिसके कारण यहां पर लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा और कोहरा छाएगा। मैदानी इलाकों में पारा 5 से 7 डिग्री तक नीचे जा सकता है इसलिए अलर्ट जारी किया गया है।

Next Story