एश‍िया कप फाइनल पर भी बारिश का साया, मैच रद हुआ तो भारत-श्रीलंका में कौन बनेगा चैम्पियन?

एश‍िया कप फाइनल पर भी बारिश का साया, मैच रद हुआ तो भारत-श्रीलंका में कौन बनेगा चैम्पियन?
X

नई दिल्ली। एश‍िया कप 2023 का फाइनल 17 स‍ितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का आयोजन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ प्रबल दावेदार होगी जिसमें वह पांच साल से कई देशों के टूर्नामेंट में ट्रॉफी नहीं जीतने के सूखे को खत्म करने के लिए बेताब होगी। अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं, उनकी जगह बैकअप के तौर पर ऑफ स्प‍िनर वाश‍िंगटन सुंदर को बुलाया गया है। वहीं श्रीलंका के हरफनमौला महेश थीक्षणा खिताबी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गये हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच के दौरान उनकी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था।

मैच रद हुआ तो भारत-श्रीलंका में कौन बनेगा चैम्पियन? 
रिपोर्ट के अनुसार, 17 सितंबर को कोलंबो में बादल घ‍िरे रहेंगे। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है। वहीं एक संभावना यह भी जताई गई है कि कोलंबो में 90 फीसदी बार‍िश होगी। लेकिन मैच में मौसम का म‍िजाज गड़बड़ हुआ तो फैंस को घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि इस मैच के ल‍िए 18 स‍ितंबर रिजर्व डे रहेगा। यद‍ि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। सन 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का मैच भारत और श्रीलंका के बीच होना था पर बारिश की वजह से इसको रद्द करना पड़ा। तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

rohit

भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा खिताब
एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किए हैं। भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है। वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था।

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर (चोटिल अक्षर पटेल के लिए कवर)।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, माथीशा पाथिराना, कासुन रजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन। 

 

Next Story