सीट बंटवारे पर सपा-कांग्रेस के बीच फंसा पेंच, मामला नहीं सुलझा तो राहुल और अखिलेश करेंगे फैसला

सीट बंटवारे पर सपा-कांग्रेस के बीच फंसा पेंच, मामला नहीं सुलझा तो राहुल और अखिलेश करेंगे फैसला
X

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गतिरोध बना हुआ है। बुधवार को दोनों दलों के नेताओं के बीच सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका। समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बैठक के बाद कहा कि दोनों दलों के बीच आधा रास्ता तय किया जा चुका है जबकि आधा रास्ता अभी बाकी है।

दूसरी ओर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि दोनों दलों के बीच एक और बैठक होनी है। इस बैठक के दौरान बात नहीं बनी तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सपा मुखिया अखिलेश यादव से बातचीत करेंगे।

जानकारों का कहना है कि प्रदेश की कई सीटों पर दोनों दलों के बीच अभी तक सहमति नहीं बन सकी है। कांग्रेस की ओर से ज्यादा सीटों की डिमांड की जा रही है जबकि सपा कांग्रेस को इतनी ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं है। इस कारण सीट बंटवारे के मामले में पेंच फंस गया है। जानकार सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे को सुलझाने के लिए जल्द ही एक और बैठक होने की संभावना है।

दोनों दलों के बीच एक-एक सीट पर चर्चा

बुधवार की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सपा के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस की गठबंधन समिति के साथ एक-एक सीट पर विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि मजबूत संभावित प्रत्याशियों को लेकर दोनों दलों के बीच गहन चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि हम सीट बंटवारे के मुद्दे पर आधा रास्ता तय कर चुके हैं। सपा नेता के बयान से साफ हो गया है कि अभी तक दोनों दलों के बीच प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को लेकर आम राय नहीं बन सकी है।

कांग्रेस की गठबंधन कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक के घर हुई बैठक के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट को लेकर दोनों दलों के नेताओं ने विस्तार से चर्चा की है।

दोनों दलों के नेताओं ने अपना-अपना पक्ष सामने रखा है और जल्द ही दोनों दलों के नेताओं की फिर बैठक होगी। अगर इस बैठक में मामला नहीं सुलझा तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सपा मुखिया अखिलेश यादव से चर्चा करेंगे।

 

 

 

 

Next Story