एक ऐसा भी स्कूल है जहां अध्यापकों के स्थान पर बच्चे ही करवाते है पढ़ाई

एक ऐसा भी स्कूल है जहां अध्यापकों के स्थान पर बच्चे ही करवाते है पढ़ाई
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । भीलवाड़ा में एक ऐसा भी स्कूल है जहां अध्यापकों के स्थान पर बच्चे ही पढ़ाई कर रहे हैं ऐसा नजारा आप देख सकते हैं उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपालगंज आजाद नगर में जहां    5 अध्यापक नियुक्त है लेकिन कार्यरत मात्र तीन अध्यापक है इनमें से भी एक प्रसव लाइव पर छुट्टी पर है दो अध्यापक सारी क्लास नहीं पढ़ा सकते ऐसे में वही के छात्र छोटी कक्षाओं के बालकों को पढ़ाने में लगे हैं एक और तो शिक्षा विभाग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करें दूसरी ओर विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है अभिभावकों का कहना कि संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है ।

Next Story