लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में सरगर्मी, कांग्रेस में हलचल भी नहीं

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में सरगर्मी, कांग्रेस में हलचल भी नहीं
X

भीलवाड़ा (हलचल) । लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई लेकिन भीलवाड़ा में कांग्रेस में कोई हलचल नजर नहीं आ रही है जबकि भाजपा नेता और कार्यकर्ता आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम की तैयारी में जुटे है। भाजपा से सांसद चुनाव के लिए कई उम्मीदवार कतार में है लेकिन कांग्रेस में टिकिट कौन लेगा, इसकी चर्चा है। 
विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में कोई हलचल नहीं है। न कोई नेता बोल रहा है और न ही कोई लोकसभा चुनाव को लेकर अगवा नजर आ रहा है। कांग्रेस से कौन उम्मीदवार होगा, इसकी भी अभी कोई सुगबुगाहट भी नहीं है। कांग्रेस कार्यालय विरान सा नजर आता है। वहां लोगों और कार्यकर्ताओं की आवाजाही भी नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव में पराजित हुए उम्मीदवार भी सक्रिय नजर नहीं आ रहे है। यही नहीं विधानसभा चुनाव से पहले ही जिला कार्यकारिणी का गठन तक नहीं हो पाया और न कोई सक्रियता नजर आ रही है। कांग्रेस कार्यालय शादी विवाह स्थल बनकर रह गया है। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि आपसी खींचातान के चलते भीलवाड़ा में कांग्रेस पूरी तरह अस्त सी हो गई है। एक दूसरे की टांग खिंचाई के चलते हालात विकट हो रहे है और ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में कांग्रेस ....!
दूसरी ओर भाजपा में टिकिट के लिए मारामारी है। वर्तमान सांसद सुभाष बहेडिय़ा के साथ ही पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, लादूलाल तेली, उमाशंकर के अलावा आधा दर्जन अन्य लोग भी दौड़ में है। इसके अलावा भाजपा कार्यालय में हलचल बनी रहती है और कार्यकर्ताओं के साथ ही जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी नियमित रूप से बैठकें कर रहे है और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे है। बड़ी बात यह है कि भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता और पदाधिकारियों के लगातार दौरे बने हुए है। इसके विपरीत कांग्रेस में ऐसा लगता है कि ऊपरी स्तर तक कोई नेता सुध लेने वाला नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद इक्का दुक्का नेता ही भीलवाड़ा के दौरे पर आया है। ऐसे में कांग्रेस का हाथ कैसे मजबूत होगा, चर्चा तो कुछ और भी है । 
 

Next Story