जिंदगी का कोई भरोसा नहीं...मरीज का इलाज करते डॉक्टर की मौत
शहडोल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है ये बात आपने अक्सर सुनी होगी..ऐसा ही एक मामला शहडोल में सामने आया है जहां एक डॉक्टर की मरीज का इलाज करते करते मौत हो गई। घटना बुढ़ार जिले के बुढार का है जहां प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले 38 साल के डॉक्टर दिलीप कुशवाह की मरीज का इलाज करते वक्त मौत हो गई। डॉक्टर दिलीप की अचानक मौत से हर कोई हैरान है। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
बताया गया है कि डॉक्टर दिलीप कुशवाह रोजाना की तरह क्लीनिक पर मरीज देख रहे थे। इसी दौरान एक मरीज का ट्रीटमेंट करते वक्त वो अचानक काउंटर पर गिर गए। क्लीनिक में मौजूद दूसरे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही डॉक्टर दिलीप की सांसें थम गईं । लोगों ने हिलाया डुलाया तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई जिसके कारण तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक से मौत की आशंका है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं...
बीते कुछ समय में इस तरह की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी हैं। कभी शादी में डांस करते करते तो कभी जिम में वर्कआउट करते करते लोगों की मौत होने की खबरें सामने आई हैं जो हैरान कर देने वाली हैं ।