40 घरों की आबादी क्षेत्र मे पानी की पाइपलाइन नहीं,लोगों को हो रही परेशानी

40 घरों की आबादी क्षेत्र मे पानी की पाइपलाइन नहीं,लोगों को हो रही परेशानी
X

मंगरोप(मुकेश खटीक)गांव के बाहर भीलवाड़ा रोड़ पर स्थित पावर हॉउस के पास नई आबादी मे अब तक पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है जिससे वहां बसें हुए लोगों कों कुओं का केमिकल युक्त मटमेला पीना पड़ रहा है।फैक्ट्रीयों से छोड़े जाने वाले केमिकल युक्त गन्दे पानी का असर अब मंगरोप क्षेत्र के आसपास के कुओं मे भी नजर आनें लगा है।लोग इस पानी कों पीकर बीमार होने लगे है।स्थानीय निवासी सत्यनारायण किर नें बताया की मोहल्ले वासियों नें करीब 10 बार इस समस्या की शिकायत 181 पोर्टल पर एवं 11 जनवरी कों प्रशासन गांवो के संग शिविर मे सांसद सुभाष बहेडिया कों भी लिखित मे शिकायत भी की लेकिन अब तक इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया है।मोहल्लेवासियों नें पाइपलाइन डालने की मांग की है।

 

Next Story