आबादी क्षेत्र में पैंथर की आहट से दशहत का माहोल
X
By - Bhilwara Halchal |6 April 2024 11:33 PM IST
नाथद्वारा।नगर के मोबेगढ़,नाथुवास ब्रह्मपुरी के पीछे सुखाड़िया नगर आबादी क्षेत्र में पैंथर दिखने पर लोगों में खोफ का माहोल बना हुआ। बीड़ क्षेत्र में रात को पैंथर की गति विधि महसूस की गई। मोहल्ले वासियों ने बताया की रात करीब साढ़े 11 बजे कुत्ते भोगते हुए रोड पर आए और करीब आधे घण्टे तक बीड़ की तरफ भोकते रहे । शनिवार सुबह पैंथर दिखने पर नाथुवास के दिनेश जोशी ने वन विभाग को दी सुचना दी। सुबह 10 बजे वन विभाग के रेंजर देवेन्द्र पुरोहित के निर्देश पर टीम के अश्विन गुर्जर व होमगार्ड जवानों मौके पर पहुंच खोजबीन शुरू की ।2 घंटे मशकत करने के बाद भी वन विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली। मौके पर आए वन विभाग टीम के अश्विन गुर्जर ने आबादी क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट से आमजन को सतर्क रहने की हिदायत दी।
Next Story