एफिल टावर में बम की सूचना से मचा हड़कंप

X
By - Bhilwara Halchal |12 Aug 2023 7:10 PM IST
पेरिस, : एफिल टावर में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बम की सूचना मिलने के बाद एफिल टावर परिसर को खाली करा दिया है।
एफिल टावर में बम की सूचना
फ्रांस पुलिस (France Police) के सूत्रों ने बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में से एक पेरिस में स्थित एफिल टॉवर (Eiffel Tower Bomb Threat) में बम की सूचना मिली है, जिसके बाद एहतियात के तौर पर उसे खाली करा दिया गया है। साथ ही अगले आदेश तक जनता के लिए एफिल टावर को बंद कर दिया गया है।
मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद
जानकारी के अनुसार, मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद है। साथ ही फ्रांस पुलिस के जवान आसपास के इलाकों की तलाशी ले रहे हैं।
एफिल टावर को देखने आते हैं लाखों लोग
बता दें कि फ्रांस के पेरिस में स्थित करीब 324 मीटर उंचे एफिल टावर को 1889 में बनाया गया था। इसे देखने हर साल लाखों लोग दुनिया भर से आते हैं।
Next Story
