अजमेर 92 फिल्म के अनाउंस होने से ही राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

अजमेर 92 फिल्म के अनाउंस होने से ही राजनीतिक गलियारों में मची हलचल
X

साल 1992, राजस्थान में एक के बाद एक स्कूली छात्राओं की अश्लील फोटो मार्केट में वायरल होती है। यह किसी अश्लील फिल्म की तस्वीरें नहीं बल्कि अजमेर की ही एक हाई प्रोफाइल स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों की तस्वीरें थी। मार्केट में यह तस्वीरें वायरल होने के बाद स्कूल की कई छात्राओं ने सुसाइड कर लिया। जब पूरा मामला उजागर हुआ तो आरोपियों के खिलाफ 12 लड़कियों ने मामला दर्ज करवाया। लेकिन इस घटनाक्रम में आरोपी रसूखदार और ऊंचे घरानों के थे। ऐसे में 10 लड़कियों ने तो मुकदमा वापस लिया। लेकिन दो आज भी न्याय की लड़ाई लड़ रही है। जिनकी उम्र अब 50 साल से ज्यादा हो चुकी है।

अश्लील फोटो कांड में बन रही फिल्म अजमेर 92

अब राजस्थान की ऐसी अश्लील फोटो कांड पर फिल्म बनने जा रही है। जिसका नाम अजमेर फाइल्स। रिलायंस एंटरटेनमेंट के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म की बाजार में चर्चा होने के बाद राजस्थान में एक बार फिर 3 दशक पुराना फोटो कांड चर्चा में है। दरअसल अजमेर के खादिम परिवार के सदस्य और यूथ कांग्रेस के कई नेताओं ने साल 1992 में अजमेर की सोफिया स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद उनके साथ रेप किया और फिर उनके फोटो वायरल करने के नाम पर उनकी कई साथियों को भी अपने जाल में फंसा लिया। एक के बाद एक करीब 100 लड़कियां इन आरोपियों के झांसे में आ गई। हालांकि जब फोटो वायरल हुई तो बाद में मामला भी दर्ज हुआ। पूरे मामले में करीब 16 लोगों को पुलिस ने नामजद आरोपी बनाया। जिनमें से अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लेकिन कानूनी दांवपेच के चलते आज भी मामला कोर्ट में अटका हुआ है।

 

माना जा रहा है कि इससे शर्मनाक मामले में फैसला आने में अभी करीब 3 से 4 साल और लगने वाले हैं। लेकिन राजस्थान में इस फिल्म के आने के बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच सकती है क्योंकि यह फिल्म कहीं ना कहीं राजस्थान में यूथ कांग्रेस से रिलेट करेगी। वही इस कांड में आरोपी अजमेर के ही कुछ नामी घरानों से थे। ऐसे में राजस्थान में इस फिल्म का विरोध भी हो सकता है।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में राजस्थान के अजमेर जिले के खादिम परिवार के फारूक चिश्ती, नफीस चिश्ती भी है। वहीं पुलिस ने उस समय फोटो मार्केट में वायरल होने पर फोटो लैब के मालिक और कर्मचारी को भी आरोपी बनाया था। भले ही इस मामले में कोर्ट में फैसला आने में अभी समय लगे लेकिन फिर भी फिल्म बनने की चर्चा ने राजस्थान में तीन दशक पुराने फोटो कांड को ताजा कर दिया।

Next Story