फ्रिज में धमाका हुआ और चली गई 6 लोगो की जान
चंडीगढ़
पंजाब के जालंधर में टीवी पर मैच देख रहा पूरा परिवार तबाह गया। फ्रिज का कंप्रेशर फटने और आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। घटना अवतार नगर की है। गैस की चपेट में आने से सभी लोग बेसुध हो गए। यही वजह है कि कोई भाग नहीं सका। बाद में घर में आग लगने से सभी की जान जली गई।
पंजाब के जालंधर में फ्रिज का कंप्रेशर फटने और घर में आग लगने से छह लोगों की मौत से सनसनी है। सोमवार की शाम सभी का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। घर में अब केवल 58 साल की बलवीर कौर ही बचीं हैं। वह हर पल खुद को कोस रही हैं। वह कहती हैं अब ये दुनिया मेरे किसी काम की नहीं है। ओ मेरे निक्के निक्के बच्चो... अपनी बूढ़ी दादी को अंधकार में छोड़कर क्यों चले गए। पति, पुत्र, बहू, पोतियों और पोते को खोने वाली बलवीर कौर की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। किसी के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर सिहर उठती हैं। एक रात में पूरा परिवार उजड़ गया... बलवीर कौर कहती हैं टहलने बाहर न निकली होतीं तो मैं परिवार से यूं न बिछड़ती। मुझे रात को बच्चों की चीखें सुनाई दीं, जो जिंदगी भर कानों में गूंजती रहेगी। पोती मंशा ने कहा था कि उसे एक्टिवा चाहिए तो खरीदकर दी थी। बेटे इंद्रपाल ने उसे सिखाने को कहा था। पोती अधूरे सपनों के साथ दुनिया को अलविदा कर गई