पुलवामा जैसे हमले की थी एक और साजिश

पुलवामा जैसे हमले की थी एक और साजिश
X

नई दिल्ली,। पुलवामा हमले जैसे एक और हमले का प्रयास किया गया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकियों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। चिनार का‌र्प्स के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने अपनी किताब 'कितने गाजी आए, कितने गाजी गए' में यह दावा किया है।

 

सुरक्षा बलों ने किया था नाकाम

ढिल्लों ने दावा किया, 'बहुत से लोग नहीं जानते कि पुलवामा जैसे एक और आत्मघाती हमले की साजिश रची गई थी, हालांकि जब खुफिया एजेंसियों को जैश आतंकियों के इस माड्यूल के बारे में जानकारी मिली तो सेना और सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने आतंकियों को मार गिराकर उनके नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया।'

24 फरवरी 2019 की रात बनाई गई योजना

स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) इकाई के साथ आतंकियों के बारे में इनपुट साझा करने और आपरेशन का नेतृत्व करने का श्रेय लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों जम्मू-कश्मीर पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक अमन कुमार ठाकुर को देते हैं। ढिल्लों का कहना है कि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने 24 फरवरी 2019 की रात संयुक्त अभियान की योजना बनाई।

Next Story