खटीक समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर 14 से लगेंगी बोलियां

X
By - Nagendra | IST
भीलवाड़ा (हलचल)। श्री शिव मंडल खटीक समाज एवं खटीक समाज जिला भीलवाड़ा की ओर से आगामी 3 मई को अहिंसा सर्किल के निकट स्थित खटीक समाज छात्रावास में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। अध्यक्ष बंशीलाल पटेल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में अब तक 55 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। विवाह सम्मेलन को लेकर ठाकुरजी-तुलसी माता विवाह, हाथी, घोड़े, ऊंट, पत्तल दोने उठाने की बोलियां 14 से 16 अप्रैल तक शिव मंडल कार्यालय दादाबाड़ी पर पर लगाई जाएंगी। अध्यक्ष पटेल ने समाज बंधुओं से विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन जल्द से जल्द कराने की अपील की है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल रखी गई है।
Next Story