शिक्षक सहायको का 29 सितंबर को जयपुर में होगा महापड़ाव
चित्तौडगढ। जिलें के समस्त ब्लॉक के 1034 पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक जयपुर में शहिद स्मारक पर होने जा रहे महापड़ाव में भाग लेगें। कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा कर सत्ता में आई थी, ओर आते अपने वादे से मुकर गई, सिर्फ संविदा से फिर नई संविदा में 2027 तक डाल दिया, जबकि पैरा टिचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा, मैडीकल डिपार्टमेंट, वाले साथियों को नियमित कर दिया। इस तरह तुष्टिकरण अपनाकर सरकार ने 23749 पंचायत सहायकों के साथ छलावा किया ओर अभी तक न ही 6-7 हजार अनट्रेड साथियों के ट्रेनिंग आदेश जारी किये है ओर न बीपीएल सीपीएड डिग्रियो को शैक्षणिक डिग्री में जोडा है। सरकार संविदा सेवा नियम 2022 बनाकर सेवा शर्त रखी थी की जिन संविदा कार्मिको की 5 वर्ष की सेवा पुर्ण होगी, उन सबको नियमित किया जायेगा। फिर सरकार दोहरी चाल चलते हुए दुसरा नियम ले आई, आईएएस पेट्रर्न के आधार पर 1/3 तीन वर्ष का 1 वर्ष गिना जायेगा, इसमे मात्र समस्त संविदाकर्मी 1 लाख 10 हजार कार्मिको में से 10 प्रतिशत ही नियमितीकरण के दायरे में आये बाकी सब बाहर हो गये। जबकि सभी लोग 2006 से विधार्थी मित्रों के रुप में सेवाए रहें थे। जबकी नजदीक राज्य मध्यप्रदेश सरकार, पंजाब सरकार, उत्तराखंड में, राजस्थान को छोडकऱ सब जगह सभी संविदा कार्मिको को नियमित कर दिया गया। अब नियमितीकरण की मांग को लेकर शहिद स्मारक पर नियमितीकरण मांगको लेकर 29 सितंबर को महापड़ाव किया जाएगा।