राजधानी में छतों पर होगी बागवानी, बढ़ेगी हरियाली; वार्डों में लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

राजधानी में छतों पर होगी बागवानी, बढ़ेगी हरियाली; वार्डों में लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
X

मुख्यमंत्री शहरी बागवानी योजना के तहत मास्टर ट्रेनर सभी वार्ड में इच्छुक लोगों को बागवानी करने का प्रशिक्षण देंगे। साथ ही, उन्हें सब्जियों को उगाने के नए तौर-तरीके भी सिखाएं जाएंगे। राजधानी में लोग अपने घर की छत पर बागवानी कर सकते हैं। छतों पर फल, सब्जियां और पौधे उगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाएंगे। यही नहीं कीटनाशकों और हानिकारक रसायनों से तैयार होने वाले उत्पादों से भी बचेंगे। इससे लोगों को ताजा सब्जियां खाने को मिलेंगी और पैसे की बचत भी होगी। इसके साथ ही दूषित होते पर्यावरण की रोकथाम में योगदान दे सकेंगे। जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए लोगों को अब शहरी बागवानी सिखाई जाएगी।


मुख्यमंत्री शहरी बागवानी योजना के तहत मास्टर ट्रेनर सभी वार्ड में इच्छुक लोगों को बागवानी करने का प्रशिक्षण देंगे। साथ ही, उन्हें सब्जियों को उगाने के नए तौर-तरीके भी सिखाएं जाएंगे। इसमें खाद और मिट्टी के पोषक, बीज चयन, उद्यान रखरखाव, पौधों की प्रजातियों के बारे में बताया जाएगा।

दिल्ली सरकार का वन एवं वन्यजीव विभाग इस योजना को लेकर कार्य कर रहा है। इसे लेकर वन विभाग ने महात्मा गांधी संस्थान (एमजीआईसीसीसी) के साथ साझेदारी की है। इस योजना में कुल 40 ट्रेनरों को शामिल किया गया है। इन मास्टर ट्रेनरों की कार्यशालाएं चल रही हैं, इसके संपन्न होने के बाद यह लोगों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे।

25 प्रतिभागियों की बनेगी टीम
हरियाली बढ़ाने को लेकर शहरी बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञों की टीम सप्ताह में एक दिन ट्रेनरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी देगी। इसमें लगभग 40 ट्रेनर करीब 10 हजार लोगों को बागवानी के लिए प्रशिक्षित करेंगे। वहीं, एक टीम में 25 प्रतिभागियों होंगे। इसमें 600 कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लगभग ट्रेनरों के चयन हो गया है, आने वाले कुछ दिनों में इसे लेकर विस्तृत    योजना जारी की जाएगी।

सब्जी व फूलों के बीजों की दी जाएगी किट
इसके तहत लोगों को घर की छत पर ही सब्जियों को उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं, प्रत्येक प्रतिभागी को मौसमी सब्जी और फूलों के बीज सहित एक किट दी जाएगी। इसके अलावा राजधानी में हरियाली भी बढ़ेगी और प्रदूषण की समस्या की रोक-थाम में मदद मिलेगी। इस योजना में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को भी आने वाले दिनों में शामिल किया जाएगा।

जिस तरह से प्रदूषण लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है, ऐसे में शहरी बागवानी को प्रोत्साहित करना अच्छा है। इसमें कई ऐसे पौधे भी लगाए जाने चाहिए जो प्रदूषण कण को सोखते हैं। यह शहरों के लिए पर्यावरण दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। बागवानी में छोटी सी जगह में हरियाली उपजाना बेहतर पहल है। इससे लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे।  -डॉ.एम शाह हुसैन, साइंटिस्ट इंचार्ज, अरावली जैव-विविधता पार्क

मुख्यमंत्री शहरी बागवानी योजना दिल्ली के शहरी परिदृश्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके तहत हरित आवरण में वृद्धि देखी जाएगी और सार्वजनिक भागीदारी से इस योजना को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसका उद्देश्य शहरी खेती के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और दिल्ली में हरित नौकरियों को बढ़ावा देना है

Next Story