दिसंबर तक धरती पर मचेगी भारी तबाही! एशिया में छा जाएंगे जहरीले बादल, भविष्यवाणी से खौफ में दुनिया
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर पूरी दुनिया यकीन करती है। बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां (Baba Vanga Prediction) सच साबित हो चुकी हैं। बुल्गारिया के भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2023 के लिए भी कई डरावनाी भविष्यवाणियां की थीं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस बताया जाता है। उन्होंने अपनी मौत से पहले सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। बाबा की साल 2023 के लिए भी की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं।
प्रसिद्ध भविष्यकताओं में शामिल बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं। यह भविष्यवाणियामं भी बिल्कुल सच साबित हुई हैं। बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा ने कई साल पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि साल 2023 में तीसरा विश्व युद्ध होगा। इस साल के लिए की गई बाबा वेंगी की एक भविष्यवाणी ने लोगों को डरा दिया है। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि साल 2023 के अंत में परमाणु हमला होगा। इस हमले में धरती पर भारी तबाही मचेगी। इस भविष्यवाणी ने लोगों को खौफ में डाल दिया है।
अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा नागासाकी में परमाणु गिराया था। इस हमले में भारी तबाही मची थी, जिसके निशान आज भी देखने को मिलती है। हिरोशिमा नागासाकी में मची तबाही को याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने जितनी भविष्यवाणियां की हैं, वो लगभग सच साबित हुई हैं। साल 2023 के लिए भी की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने बताया था साल 2023 प्राकृतिक रूप से काफी उथल-पुथल मचेगा। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी कहा था कि शक्तिशाली भूकंप आएंगे, बेमौसम बारिश होगी और रेगिस्तानी इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा होंगे। उन्होंने सौर तूफान की भी भविष्यवाणी की थी। यह सभी भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। वैज्ञानिकों ने कुछ दिनों पहले ही सूर्य में धरती से 20 गुना बड़े छेद को खोजा। इस निकलने वाले विकिरण का लद्दाख तक असर देखा गया था।
सच साबित हुईं भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने कई भीषण भूकंपों की भविष्यवाणी की थी। इस साल तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत होई । इसके साथ लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। भारत के लिए की गई बेमौसम बारिश वाली भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी है। इस साल मार्च और अप्रैल में बेमौसम बारिश हुई थी, जिसकी वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।