शहर में इन इलाकों में शनिवार को गुल रहेगी बिजली

 शहर में  इन इलाकों में शनिवार को गुल रहेगी बिजली
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहरी क्षेत्र में शनिवार सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक बिजली बंद रहेगी। 
डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सत्येंद्रसिंह चौधरी ने बीएचएन को बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक मेन सेक्टर, शास्त्री नगर सेक्टर-ए,बी,सी और डी, गल्र्स कॉलेज, बॉयज कॉलेज, मोहम्मदी कॉलोनी, सोलंकी टॉकीज रोड, शास्त्री नगर विस्तार, नीलकंठ कॉलोनी, कैलाश टावर, बड़ला चौराहा, मंगला चौक, माली खेड़ा,टीबी हॉस्पिटल के सामने कृष्ण मोहल्ला,गुलमंडी,खारा कुआ, गार्गी हॉस्पिटल, शर्मा हॉस्पिटल, भीमगंज थाना ,फतह टावर,बाहेती की बगीची, आयूर्वेद हॉस्पिटल व बालाजी मंदिर के आस पास से सम्बंधित  क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।  

Next Story