ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये 5 जगह है सबसे बेस्ट, यादगार बन जाएगी शादी

पिछले कुछ सालों से डेस्टिनेशन वेडिंग ट्रेंड में बना हुआ है. ऐसे में आप हटकर ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जगह ढूंढ रहे हैं तो आप ये खूबसूरत जगह चुन सकते हैं.

जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता हैं. यहां तो घूमना लोगों का सपना रहता है अब सोचिए वेडिंग डेस्टिनेशन कश्मीर में करना कितना अच्छा होगा अगर आप कश्मीर में वेडिंग के लिए किसी बेहतरीन जगह की तलाश में हैं तो गुलमर्ग आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. खूबसूरत वादियों के बीच आप अपने जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर सकते हैं.

दक्षिण भारत का सबसे खूबसूरत जगह मुन्नार, यहां लोग हनीमून के लिए पहुंचते हैं.ऐसे में आप समझ ही गए होंगे कि यह कितनी खूबसूरत जगह है, तो आप मुन्नार को डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू के रूप में सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां भी आपको एक से बढ़कर एक वेडिंग वेन्यू है रिजॉर्ट है जो पहाड़ों और समुंदर के किनारे स्थित है. यह आपकी शादी को यादगार बना देंगे.

रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर काफी फेमस है.यहां की भव्य संस्कृति लोगों का ध्यान खींचती है. झिलों से घिरी उदयपुर में आप अपने शादी को यादगार बना सकते हैं

अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए किसी भी हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो आप पहाड़ों की रानी मसूरी जा सकते हैं यहां आपको एक से बढ़कर एक रिसॉर्ट मिल जाएंगे जहां आप रॉयल वेडिंग कर पाएंगे.मसूरी से घूमने के लिहाज से इतना अच्छा है तो सोचिए जरा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कितना अच्छा होगा.

ऋषिकेश लोगों का फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन है. यहां ज्यादातर लोग गंगा किनारे अपना प्री वेडिंग शूट करवाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तो यह एक बेहतरीन जगह है.आप यहां पर अपने शादी के फंक्शन को यादगार बना सकते हैं.
