एक-दूसरे को भाई-बहन मानते हैं ये TV स्टार्स, लिस्ट में शामिल हैं बड़े नाम

ऐसे कई सितारे हैं, जो ऑन-स्क्रीन भाई-बहन का किरदार निभाते-निभाते असल जिंदगी में भी भाई-बहन बन जाते हैं. आइए आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं.

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है. इस रिश्ते में प्यार, नोकझोंक, केयर सब होता है. जरूरी नहीं कि, एक भाई-बहन के बीच खून का रिश्ता हो, कभी-कभी अपने आप बन जाता है. ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जो ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के साथ भाई-बहन का बॉन्ड शेयर करते हैं. आइए आपको उन सेलेब्स से मिलवाते हैं.
रश्मि देसाई और मृणाल जैन ‘उतरन’ सीरियल में साथ नजर आए थे. शूटिंग के दौरान दोनों भाई-बहन की तरह क्लोज आ गए थे. शो के बाद भी उनका रिश्ता बरकरार है और हर साल रश्मि मृणाल के साथ भाई दूज और रक्षा बंधन सेलिब्रेट करती हैं.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा यानी प्रणाली ठाकुर और उनके ऑन-स्क्रीन भाई मयंक अरोड़ा रियल लाइफ में भी भाई-बहन का बॉन्ड शेयर करते हैं.

‘बिग बॉस 13’ के घर में मिले शेफाली जरीवाला और हिंदुस्तानी भाऊ भी भाई-बहन वाला बॉन्ड शेयर करते हैं. उनके बीच शो में कई बार लड़ाइयां हुईं, लेकिन शो के बाद दोनों ने अपने बॉन्ड को पहले से ज्यादा मजबूत किया है.

कपिल शर्मा और भारती सिंह भी एक-दूसरे के साथ भाई-बहन वाला बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में साथ काम किया और शो के बाहर भी उनका रिश्ता काफी अच्छा है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम ऐश्वर्या शर्मा को ऑन-स्क्रीन भाई के साथ रियल लाइफ में भी एक भाई मिल गया. विहान वर्मा और ऐश्वर्या शर्मा एक-दूसरे के साथ प्यार बॉन्ड शेयर करते हैं.

‘अनुपमा’ में तोषू और पाखी का किरदार निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा और मुस्कान बामने भी ऑन-स्क्रीन भाई-बहन होने के साथ-साथ रियल लाइफ में भी राखी सिबलिंग्स हैं.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अशनूर कौर और रोहन मेहरा ने भाई-बहन का रोल प्ले किया था. ऑन-स्क्रीन के साथ उनका ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड भी मजबूत हो गया है. अशनूर हर साल रोहन को राखी बांधती हैं.
