ये हैं 5 बेस्ट सेलिंग सब-4 एसयूवी यहां देखें लिस्ट

ये हैं 5 बेस्ट सेलिंग सब-4 एसयूवी यहां देखें लिस्ट
X

 ऑटो डेस्क।  अगर आप अपने लिए सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में नई कार खरीदने की सोच रहें हैं तो आज हम आपके लिए अगस्त के महीने में सबसे अधिक बिकने वाली सब-4 मीटर SUV कारों की लिस्ट लेकर आए है, जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक बेहतरीन गाड़ी खरीद सकते है। आइए अगस्त के महीने में 5 सबसे अधिक बिकने वाली कार पर नजर डालते है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा  

भारत में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी की लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा है। 2022 में कंपनी ने 15,193  यूनिट्स सेल किए है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल से करें तो कंपनी ने 12,906  यूनिट्स की सेल की थी, जिसमें कुल 18 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है।

टाटा नेक्सन 

टाटा नेक्सन ने भारतीय बाजार में अगस्त 2022 में नेक्सन की 15,085 यूनिट्स की सेल की है, वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो 10,006 यूनिट्स की सेल हुई थी। इसमें सालाना आधार पर कुल 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

 

 

jagran

 

हुंडई वेन्यू 

अगस्त 2022 में हुंडई वेन्यू की सबसे अधिक डिमांड रही है। आपको बता दें कंपनी ने अगस्त 2022 में 11,240 यूनिट्स की सेल की है, वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो कंपनी ने 8,377  यूनिट्स की सेल की थी। इसकी YoY बढ़ोतरी कुल 34 प्रतिशत की रही है।

महिंद्रा बोलेरो  

इस लिस्ट में शामिल होने वाली गाड़ियों के नाम में एक महिंद्रा बोलेरो भी है बोलेरो दो दशकों के अधिक समय से भारत में एक लोकप्रिय नाम रहा है और महिंद्रा के लिए बेस्ट-सेलर बना हुआ है। अगस्त 2022 में कंपनी ने 8,246 यूनिट्स की सेल की है ,वहीं पिछले साल से इसकी तुलना करें तो 3,218 यूनिट्स को सेलस किया ताी. इसमें कुल 156  प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

किआ सोनेट  

अगस्त के महीने में कंपनी ने 2022 में कुल  7,838  यूनिट्स की सेल की है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल से करें तो कंपनी ने इसकी कुल 7,752 यूनिट्स की सेल की थी। इसमें कुल 1 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Next Story