डिपॉजिट सेविंग्स पर जबरदस्त ब्याज दे रहे हैं ये बैंक

डिपॉजिट सेविंग्स पर जबरदस्त ब्याज दे रहे हैं ये बैंक
X

कर अनुकूलन। मतलब टैक्स की कटौती से बचने के लिए उसके लिए पूरी प्लानिंग तैयार करना। यह सिर्फ फाइनेंशियल ईयर एंड में करने वाला काम नहीं है। अगर आपने टैक्स प्लानिंग शुरु नहीं की है तो अभी प्लान कर लें। इससे आप समझदारी भरे फैसले ले सकते हैं और जोखिम से बच सकते हैं। इन्वेंस्टमेंट करने के लिए लोग जोखिम से बचने के लिए फिक्सड डिपॉजिट पर विचार कर सकते हैं। 2022 में आरबीआई ने 5 रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंको ने कर बचत पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

 

 

  1. DCB बैंक टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर 7.6 प्रतिशत की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। यह सबसे बेस्ट इंटरेस्ट रेट है। यानी अगर आप डेढ़ लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं, तो यह आगे 5 साल में 2.19 लाख रुपए हो जाएगी।
  2. Ujjivan Small Finance Bank और AU Small Finance Bank भी 7.20 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहे हैं। यानी अगर इन दो बैंक में आप सेविंग करोगे तो यहां डेढ़ लाख अगले पांच साल में बढ़कर 2.12 लाख रुपए हो जाएंगे।
  3. इसके अलावा कई बैंक जिनमें यश बैंक, सिटी यूनियन बैंक, आरबीएल बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC बैंक, Axis बैंक और ICICI बैंक 7 प्रतिशत तक ब्याज दर है। इसमें कुल डेढ़ लाख रुपए इन्वेस्ट करेंगे तो इसकी कीमत अगले 5 साल में 2.12 लाख हो जाएगी।
  4. इसके अलावा इंडसलैंड बैंक और यूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.75 प्रतिशत इंटरेस्ट के साथ ब्याज दरें दे रहा है। इसके अलावा कुछ छोटे- छोटे बैंक भी अच्छा ऑफर कर रहे हैं।

 

Next Story