इन कंपनियों की ये धांसू गाड़ियां, जानें कौन सी कार बनी लोगों की पहली पसंद
ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में अक्टूबर के महीने में जबकि लोगों ने खरीदारी की है। जिसकी साफ असर अक्टूबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट में देखा जा सकता है। आज हम आपके लिए 5 गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है। चलिए देखते है किस कंपनी ने कितने यूनिट्स की सेल की है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। आपको बता दे अक्टूबर में कंपनी ने ऑल्टो हैचबैक की 21,260 यूनिट्स की सेल की है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो 17,389 यूनिट्स की सेल हुई थी जिसमें कुल 22 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मारुति सुजुकी वैगन आर
कंपनी ने इस कार की पिछले महीने 17,945 यूनिट सेल की है। वहीं इसकी तुलना 2021 से करें तो कुल 12,335 यूनिट्स की सेल की थी । जिसमें कुल 45 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये कार लोगों के बीच सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ी में से एक है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
ये एक हैचबैक कार है। अगर आप अपने लिए एक हैचबैक कार खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। कंपनी ने पिछले महीने इस कार के 17,231 यूनिट्स की सेल की है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो 9,180 यूनिट्स की सेल की थी । जिसमें कुल 88 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
मारुति सुजुकी बलेनो
ये एक प्रीमियम हैचबैक है। कंपनी ने इसकी कुल 17,149 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो कंपनी ने 15,573 यूनिट्स की सेल की थी। जिसमें कुल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
टाटा नेक्सन
इस कार ने लोगों के दिलो पर जबरदस्त राज किया है। ये एक एसयूवी है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में इसकी कुल 10,096 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 13,767 यूनिट्स की सेल की है . जिसमें कुल 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।