लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहतरीन हैं ये कारे , मिलती है आरामदायक सीट
कार से लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए बेहद आरामदायक सीटों का होना जरूरी होता है। अगर सीटें आरामदायक हों तो लंबा सफर भी बिना थकान के पूरा हो जाता है। कुछ कंपनियों की ओर से ज्यादा आराम के लिए खास डिजाइन की सीटें दी जाती हैं। ऐसी एमपीवी और एसयूवी की जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।
मारुति एक्सएल 6
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति की ओर से छह सीटों वाली एमपीवी एक्सएल6 ऑफर की जाती है। इस एमपीवी में छह लोगों के बैठने के लिए कैप्टन सीटें दी जाती हैं, हालांकि इसके पहले और दूसरे रो में कैप्टन सीट मिलती हैं। जिससे लंबी दूरी की यात्रा में काफी आराम मिलता है। कंपनी की ओर से इसे नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 11.29 लाख रुपये से हो जाती है। इस कार को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ईंधन के साथ ऑफर किया जाता है।
किया कैरेंस
मारुति की एक्सएल6 की तरह ही किया कैरेंस में भी पायलट सीट ऑफर की जाती हैं। इस एमपीवी के लग्जरी प्लस वैरिएंट से ऐसी सीटों की शुरूआत होती है। इसकी पहली और दूसरी रो में कैप्टन सीटें ऑफर की जाती हैं। पायलट सीटों वाली कैरेंस की एक्स शोरूम कीमत16.80 लाख रुपये है।
हुंडई अल्काजार
साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई अल्काजार में भी पायलट सीट ऑफर की जाती हैं। कंपनी की ओर से अल्काजार को छह और सात सीटों के ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाता है। इसकी छह सीटों वाले वैरिएंट में पायलट सीटें मिलती हैं। छह सीटों वाली अल्काजार की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 18.84 लाख रुपये से हो जाती है।
एमजी हेक्टर प्लस
ब्रिटिश कार कंपनी एमजी की ओर से हेक्टर प्लस में कैप्टन सीट्स का विकल्प मिलता है। कंपनी की एसयूवी में छह सीटों वाले वैरिएंट में कैप्टन सीट्स दी जाती हैं। इसके स्मार्ट वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.89 लाख रुपये है।