दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आती हैं ये पांच बाइक्स जाने कीमत भी तीन लाख रुपये से कम

दमदार इंजन और फीचर्स के साथ आती हैं ये पांच बाइक्स जाने कीमत भी तीन लाख रुपये से कम
X

दमदार इंजन, बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ ही पुराने लुक्स की याद दिलाती रोडस्टर बाइक्स को युवा काफी पसंद करते हैं। हम इस खबर में आपको ऐसी ही पांच बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं। जिनमें होंडा, हॉर्ले, ट्रॉयम्फ, रॉयल एनफील्ड और यज्डी जैसी कंपनियों की बाइक्स शामिल हैं।

Five roadster bikes in india price engine features, Harley royal enfield yezdi triumph honda

 हॉर्ले एक्स 440
हार्ले-डेविडसन X440 में गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप-आकार वाले ईंधन टैंक के साथ रेट्रो डिजाइन के साथ ही एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स मिलते हैं। इस बाइक में 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर मिलता है। यह इंजन 27 बीएचपी का पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये रखी गई है।

 Five roadster bikes in india price engine features, Harley royal enfield yezdi triumph honda

 ट्रॉयम्फ स्पीड 400
ट्रॉयम्फ की ओर से भी जुलाई महीने में ही स्पीड 400 को लॉन्च किया गया है। बाइक में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन से 40 पीएस पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक् के इंजन को लिक्विड कूल्ड तकनीक और छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इस बाइक की कीमत 2.33 लाख रुपये एक्स शोरुम तय की गई है।

 Five roadster bikes in india price engine features, Harley royal enfield yezdi triumph honda

 यज्दी रोडस्टर
यज्दी की ओर से भी रोडस्टर बाइक को पेश किया जाता है। इस बाइक में 334 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिससे 29 बीएचपी की पावर और 28.95 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस बाइक को छह स्पीड गियरबॉक्स और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा जाता है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। बाइक की कीमत 2.09 लाख रुपये रखी गई है।

 Five roadster bikes in india price engine features, Harley royal enfield yezdi triumph honda

 रॉयल एनफील्ड हंटर 350
रॉयल एनफील्ड के हंटर 350 को दो ट्रिम लेवल- रेट्रो और मेट्रो में पेश किया जाता है। इसमें 349 cc, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन 20.2 bhp का अधिकतम पावर और 27 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 की विशेषताओं के हिसाब से इस इंजन के ईंधन और इग्निशन मैप को फिर से ट्यून किया है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और मोटरसाइकिल का कुल वजन 181 किलोग्राम है। इसकी कीमत 2.08 लाख रुपये से शुरू होती है।

Five roadster bikes in india price engine features, Harley royal enfield yezdi triumph honda

 होंडा सीबी350
होंडा की ओर से सीबी350 को भी इस सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। बाइक में 350 सीसी का फोर स्ट्रोक ओएचसी सिंगल सिलेंडर ओबीडी2बी कंपलाइंट इंजन दिया है जो पीजीएम-एफआई के साथ आता है। इस इंजन के साथ बाइक को 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसकी कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.15 लाख रुपये एक्स शोरुम है।

Next Story